Balrampur Bus Accident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर (Balrampur) जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। जिले के चांदो (Chando) थाना क्षेत्र के कंठी घाट (Kanthi Ghat) में बारातियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई।
हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्ची, एक युवक और एक महिला शामिल हैं। इस हादसे में लगभग 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
शंकरगढ़ से झारखंड जा रही थी बारात
मिली जानकारी के अनुसार बस शंकरगढ़ (Shankargarh) से बारात लेकर झारखंड (Jharkhand) जा रही थी। बस जैसे ही कंठी घाट के पास पहुंची, ड्राइवर का नियंत्रण वाहन पर से हट गया और बस गहरी खाई में गिरते हुए पलट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस गिरते ही चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
चांदो पुलिस और 108 एंबुलेंस ने चलाया राहत कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही चांदो पुलिस थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। 108 एंबुलेंस (Ambulance) की टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तत्काल खाई से बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के लिए सभी को चांदो के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Center) लाया गया।
गंभीर घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
चांदो स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद, 7 गंभीर रूप से घायलों को अंबिकापुर (Ambikapur) मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज बलरामपुर जिला अस्पताल (District Hospital Balrampur) में किया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि समय पर इलाज मिलने से कई लोगों की जान बच सकी।
कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर लिया जायजा
बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा (Collector Rajendra Katara) को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वह तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि इलाज में कोई कोताही न बरती जाए और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
यह भी पढ़ें: Illegal Recovery Video Viral: बिलासपुर में रेत घाट पर अवैध वसूली का वीडियो वायरल, प्रति ट्रैक्टर वसूली का आरोप