Advertisment

बलरामपुर हादसा अपडेट: टर्न पर अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी स्‍कार्पियो, हादसे में 8 लोगों की मौत

Balrampur Road Accident: बलरामपुर में एक स्‍कार्पियो टर्न पर अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई।

author-image
Ashi sharma
बलरामपुर हादसा अपडेट: टर्न पर अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी स्‍कार्पियो, हादसे में 8 लोगों की मौत

Balrampur Road Accident: बलरामपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक स्‍कार्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। तालाब में गाड़ी पूरी तरह से पानी में डूब चुकी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्‍क्‍यू किया। बता दें कि सभी लोग सूरजपुर जाने के सभी लोग।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1852916573146853594

जानकारी के अनुसार बलरामपुर (Balrampur Road Accident) के राजपुर थाना क्षेत्र में बूढ़ा बगीचा के पास तालाब किनारे से स्‍कार्पियो कार गुजर रही थी। कार की स्‍पीड अधिक थी। इसी बीच तालाब के पास अचानक से मोड़ आ गया। कार का ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया और स्‍कार्पियो सीधे तालाब में जा गिरी। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज रविवार को राजपुर पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।

पुलिस ने रेस्‍क्‍यू कर बाहर निकाला

हादसे की सूचना राजपुर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस (Balrampur Road Accident) मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने रेस्‍क्‍यू कर गाड़ी को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला। जहां एक घायल को तुरंत अस्‍पताल भेजा गया है। वहीं एक महिला और बच्‍ची का शव पुलिस ने निकाल लिया था। वहीं अन्‍य शव भी बाहर निकाले जा रहे हैं।

यहां  पढ़ें पूरी खबर- राजस्थान के जोधपुर में YouTube देख कर दी मरीज की ECG; हेल्पर की करतूतों का वीडियो वायरल

Advertisment

मृतकों की शिनाख्‍त नहीं हो सकी

पुलिस को प्राथमिक जांच में अभी मृतकों की शिनाख्‍त (Balrampur Road Accident) नहीं हो पाई है। पुलिस कार के नंबर और गाड़ी के अन्‍य दस्‍तावेजों की जांच कर रही है। वहीं इस कार में सवार लोगों के आइडी प्रूफ भी देखेगी, फिलहाल मृतकों को कार से बाहर निकाला गया है।

मृतकों में चार पुरुष एक महिला और एक बच्‍ची

सड़क हादसे (Balrampur Road Accident) का शिकार कार से आठ शव पुलिस ने बाहर निकाल लिए हैं। जेसीबी की मदद से कार को पानी से बाहर निकाला गया। कार में से पुलिस ने आठ शव बाहर निकाले हैं। इनमें एक महिला और एक बच्‍ची भी शामिल है।

टर्न पर नहीं लगा कोई संकेतक

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह हादसा (Balrampur Road Accident) हुआ है। वहां पर अंधा मोड़ है। यहां ब्‍लाइंड टर्न होने के कारण रात के समय में लोगों को मोड़ नहीं दिख पाता है, ऐसे में हादसे का शिकार हो जाते हैं। इस रोड पर अधिकतर बाहर से आने-जाने वाले लोग हादसे का शिकार होते हैं।

Advertisment

फिलहाल हादसे की वजह पता नहीं चल पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों और घायल के परिजनों को सूचना शिनाख्‍त होने के बाद ही दी जाएगी। कार के नंबर से एड्रेस निकाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें- भिलाई में मवेशियों में फैल रहा लंपी वायरस: पशु विभाग ने जारी किया अलर्ट, टीकाकरण की घोषणा

chhattisgarh news CG news Balrampur road accident Balrampur Road Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें