Advertisment

बलरामपुर कस्‍टोडियल डेथ केस: झारखंड में मिली मृतक युवक की लापता पत्‍नी की लाश, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप

CG Balrampur Custody Death Case: बलरामपुर कस्‍टोडियल डेथ केस, झारखंड में मिली मृतक की लापता पत्‍नी की लाश, परिजनों का ससुराल वालों पर आरोप

author-image
Sanjeet Kumar
CG Balrampur Custody Death Case

CG Balrampur Custody Death Case

CG Balrampur Custody Death Case: छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिले में पिछले दिनों पुलिस कस्‍डडी में युवक गुरुचंद मंडल की मौत हो गई थी। मृतक ने अपनी पत्‍नी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में अब नया मोड़ आया है। उस महिला को शव झारखंड के गढ़वा थाना क्षेत्र की कोयल नदी के किनारे से बरामद हुआ है। महिला की हाथ-पैर बंधी लाश मिली नदी के किनारे मिली है।

Advertisment

इधर महिला के परिजनों ने उसकी ससुराल (CG Balrampur Custody Death Case) वालों पर हत्‍या का आरोप लगाया है। अब इस पूरे मामले में झारखंड की पुलिस भी जांच में जुटी हुई है। बता दें कि बीते 24 अक्टूबर 2024 को बलरामपुर कोतवाली में पुलिस कस्टडी में एनएचएम कर्मी गुरुचंद मंडल की मौत हो गई थी। इसके बाद जिला मुख्यालय पर जमकर हंगामा हुआ था।

पत्‍नी के संबंध में कई बार मृतक से पूछताछ

[caption id="attachment_692660" align="alignnone" width="781"]Balrampur custody death case पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद, कोतवाली थाने में हआ था हंगामा[/caption]

मृतक गुरुचंद मंडल ने अपनी पत्नी (CG Balrampur Custody Death Case) रीना मंडल की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी। जहां पुलिस के द्वारा मृतक से कई बार पूछताछ की। इसी मामले में पूछताछ के लिए गुरुचंद मंडल को फिर कोतवाली पुलिस लेकर गई थी, जहां कोतवाली के बाथरूम में युवक को फांसी पर लटका पाया गया। इससे प्रदेशभर में हंगामा मच गया था। अब इसी मामले में नया मोड़ सामने आया है कि उसकी गुमशुदा पत्‍नी का शव झारखंड के गढ़वा पुलिस को नदी में मिला है।

Advertisment

शव का कर दिया था अंतिम संस्‍कार

गढ़वा थाना पुलिस के सब-इंस्पेक्टर (CG Balrampur Custody Death Case) महेंद्र पासवान के द्वारा जानकारी दी गई कि कोयल नदी में बहते हुए रीना मंडल का शव 30 सितंबर 2024 को झाड़ी में फंसा हुआ मिला था। शव का पंचनामा कर मर्चुरी में रखा गया। जहां एक सप्‍ताह तक शव रखा रहा, लेकिन कोई पतासाजी नहीं हो सकी। इस पर स्थानीय स्वयंसेवी संस्था के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया। इससे पहले महिला का पीएम कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में डॉक्‍टर पर हमला: दुर्ग में इलाज कराने आए मरीज ने डॉक्‍टर को पीटा, IMA हॉस्पिटल में फीस मांगने पर विवाद

मृतिका की पहचान परिजनों ने की

झारखंड में महिला की लाश (CG Balrampur Custody Death Case) मिलने की सूचना के बाद घटना की जानकारी बलरामपुर पुलिस को मिली। बलरामपुर पुलिस मृतिका के परिजनों को लेकर गढ़वा गई। जहां मृतिका के भाई, पिता और बहनों ने मृतिका को पहचान लिया। मृतिका की पहचान रीना मंडल के रूप में हुई। परिजनों ने मृतिका रीना मंडल के अस्थि लेकर आए और विधिवत अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चालू की।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: सीजी रायपुर दामाखेड़ा आश्रम विवाद: पटाखा फोड़ने का बढ़ा विवाद, प्रदेश से जुटे कबीर पंथी, सुरक्षा में 800 जवान तैनात

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News balrampur news Balrampur police Balrampur custody death case Balrampur protest Balrampur Custody Death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें