Advertisment

Chhangur Baba Case: ED का खुलासा! खातों में 68 करोड़ की विदेशी फंडिंग, 1000 युवकों की फौज से चला रहा था धर्मांतरण रैकेट

Chhangur Baba Conversion Case:आरोपी छांगुर बाबा ने 579 जिलों में हिंदू लड़कियों को टारगेट कर 1000 मुस्लिम युवकों की फौज और करोड़ों की विदेशी फंडिंग से अभियान चलाया।

author-image
Shaurya Verma
_Balrampur Chhangur Baba 1000 Hindu Girls Religious Conversion love jihad zxc

हाइलाइट्स

  • छांगुर के 30 खातों में विदेशी फंडिंग से 68 करोड़
  • 579 जिलों में धर्मांतरण का जाल, 3000 गुर्गे सक्रिय
  • नीतू रोहरा के खाते में 14 करोड़, जांच तेज़
Advertisment

Chhangur Baba 1000 Hindu Girls Religious Conversion:उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर पर देश के 579 जिलों में हिंदू बहुल इलाकों को टारगेट कर हिंदू लड़कियों के जबरन धर्मांतरण की साजिश रचने का आरोप है। छांगुर ने इस मुहिम को अंजाम देने के लिए 3000 से अधिक गुर्गों को नियुक्त किया था और लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने के लिए 1000 मुस्लिम युवकों की फौज तैयार की थी।

68 करोड़ की विदेशी फंडिंग

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में खुलासा हुआ है कि छांगुर से जुड़े 30 बैंक खातों में पिछले कुछ महीनों में विदेशी फंडिंग के जरिए 68 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। केवल तीन महीने में 7 करोड़ रुपये इन खातों में जमा किए गए। छांगुर ने ये पैसे धर्मांतरण और संपत्ति खरीदने के लिए इस्तेमाल किए।

धर्मांतरण के लिए 4 संस्थाएं बनाई गईं

ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि छांगुर ने अपने गिरोह को कानूनी रूप देने के लिए चार अलग-अलग ट्रस्ट और संस्थाएं बनाईं। इन संस्थाओं के जरिए विदेशों से आने वाली फंडिंग को भारत में उपयोग किया गया।

Advertisment

बेटे को अरबपति बनाना चाहता था छांगुर

छांगुर का सपना था कि उसका बेटा महबूब दुनिया का सबसे अमीर इंसान बने। वह धर्मांतरण से कमाए गए पैसों और संपत्ति के बल पर उसे अरबपति बनाना चाहता था।

नेपाल सीमा और कई राज्यों में फैला नेटवर्क

छांगुर का नेटवर्क नेपाल सीमा से सटे सात जिलों तक फैला हुआ था। इसके अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, बिहार और पश्चिम बंगाल में भी उसके स्लीपर सेल सक्रिय थे।

नीतू रोहरा उर्फ नसरीन बनी सहयोगी

छांगुर की राजदार नीतू रोहरा उर्फ नसरीन के बैंक खाते में चार महीने में 14 करोड़ रुपये जमा किए गए, जिन्हें तुरंत निकाल भी लिया गया। वहीं उसके पति नवीन उर्फ जलालुद्दीन के खातों में भी 18 करोड़ रुपये का लेनदेन सामने आया है।

Advertisment

ATS की नजर में छांगुर के 3 खास सहयोगी

एटीएस ने छांगुर के तीन अन्य सहयोगियों को रडार पर लिया है। इनमें मधपुर और रेहरा माफी गांव के दो युवक शामिल हैं, जो आजमगढ़ में सक्रिय हैं और पुलिस कार्रवाई पर नजर रख रहे हैं। 

Anganwadi in Empty School Building:उत्तर प्रदेश के 10,827 स्कूल बनेंगे आंगनबाड़ी केंद्र!प्रशासन ने दिया 15 दिनों का टाइम

up-anganwadi-centers-empty-school-buildings-will become anganwadi centers bal vikas 2025 zxc

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर में विद्यालय विलय (पेयरिंग) के बाद खाली हुए प्राइमरी स्कूल भवनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करते हुए उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों में बदलने का निर्णय लिया है। इस फैसले का उद्देश्य तीन से छह वर्ष के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पूर्व-प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना और बाल विकास को सशक्त बनाना है। पूरी खबर पढ़ने  के लिए क्लिक करें 

Advertisment

conversion love jihad money laundering marriage fraud religious conversion ED investigation illegal conversion Changur Baba chhangur baba chhangur baba news chhangur baba bulldozer Changur baba news changur baba ki kahani changur baba up changur baba case छांगुर बाबा धर्म परिवर्तन Chhangur Baba 1000 Hindu Girls Religious Conversion: Auraiya changur baba chhangur baba accused of conversion chhangur baba alias jamaluddin jamaluddin jalaluddin chhangur baba pakistan isi Balrampur News in Hindi Latest Balrampur News in Hindi Balrampur Hindi Samachar छांगुर बाबा धर्मांतरण छांगुर बाबा ने कराया लड़कियों का धर्म परिवर्तन Conversion Racket India Chhangur News Hindu Girls Targeted Foreign Funding Alert Hindu Girls Conversion News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें