Advertisment

छत्तीसगढ़ में आदिवासी छात्राओं से कराया टॉयलेट साफ: न खाने को खाना न सोने के लिए बिस्तर, मिली सिर्फ प्रताड़ना

Balrampur CG News: छत्तीसगढ़ में आदिवासी छात्राओं से कराया टॉयलेट साफ: न खाने को खाना न सोने के लिए बिस्तर, मिली सिर्फ प्रताड़ना

author-image
Harsh Verma
छत्तीसगढ़ में आदिवासी छात्राओं से कराया टॉयलेट साफ: न खाने को खाना न सोने के लिए बिस्तर, मिली सिर्फ प्रताड़ना

Balrampur CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आदिवासी छात्राओं से हॉस्टल का टॉयलेट साफ करवाने का मामला सामने आया है. जहां छात्राओं को न खाने को खाना मिलता है और न सोने के लिए बिस्तर दिया जाता है. प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास की छात्राओं ने इसकी शिकायत कमिश्नर और कलेक्टर से की है.

Advertisment

   कृषि और आदिम जाति विकास मंत्री के गृह ग्राम का मामला

छात्राओं ने हॉस्टल वॉर्डन नीलिमा खलखो पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें प्रताड़ित करती है. नहाने के लिए हॉस्टल से बाहर भेजती है. अब तो उन्हें हॉस्टल से बाहर निकालने की भी धमकी दे रही है. घटना प्रदेश के कृषि और आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम (Ramvichar Netam) के गृह ग्राम सानवाल की है.

   नहाने के लिए भेजती थी हॉस्टल वार्डन

छात्राओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी नहीं दी जाती. कंबल तक नहीं दिया जाता. सही से खाना भी नहीं दिया जाता है. कई बार नीचे सोना पड़ता है. लाइट कटने पर हॉस्टल वार्डन उन्हें बाहर नहाने के लिए भेजती है. छात्रों ने बताया कि अगर घर वाले समय पर लेने नहीं आते हैं तो वार्डन हॉस्टल से बाहर निकाल देती है. वो कहती है कि तुम लोग पढ़ने नहीं आए हो हाथी की तरह बढ़ने आए हो.

पीड़ित छात्राओं में अधिकतर पंडो जनजाति की हैं. छात्राओं ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत प्राचार्य से की थी. वार्डन ने जिसके बाद हॉस्टल से निकालने की धमकी दी. 6-7 छात्राएं को वार्डन ने बाहर निकालने की धमकी दी है.

Advertisment

   कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया भरोसा 

छात्राओं और परिजनों ने हॉस्टल वार्डन की शिकायत कमिश्नर और कलेक्टर से की है. उस पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं मामले में कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.

यह भी पढ़ें: CG में युवती ने शादी से 3 दिन पहले की खुदकुशी: एक साथ दो बहनें और भाई का था विवाह, ऐसा क्या हुआ जो घर में पसरा मातम?

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें