/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Balrampur-CG-News-1.webp)
Balrampur CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में थाने में पूछताछ के लिए बुलाए गए अस्पताल के प्यून ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। प्यून के फांसी लगाने की वजह का पता नहीं चल सका है। घटना से गुस्साए लोगों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। साथ ही पथराव और पुलिस वाहन में तोड़फोड़ भी की है।
कई बार पूछताछ के लिए बुला चुकी थी पुलिस
जानकारी के अनुसार, बलरामपुर अस्पताल में पदस्थ प्यून गुरुचंद मंडल (30) की पत्नी लगभग 20 दिनों से लापता थी। इस मामले में शिकायत बलरामपुर थाने में की गई थी। बलरामपुर पुलिस ने पत्नी की गुमशुदगी को लेकर गुरुचंद मंडल को कई बार थाने में पूछताछ के लिए बुला चुकी थी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-24-at-11.32.28_191322b4-13.jpg)
पुलिस ने उसे गुरुवार को भी पूछताछ के लिए दोपहर लगभग 2 बजे थाने बुलाया था। इसके बाद थाने के बाथरूम में उसने फांसी लगा ली।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े
घटना की जानकारी लगते ही डॉक्टर्स और हॉस्पिटल स्टाफ थाने पहुंच गया और जमकर हंगामा किया। जांच की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने थाने और एसपी कार्यालय के सामने चक्काजाम कर दिया। कुछ देर में ही पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/balrampur.webp)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें