Balrampur CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में थाने में पूछताछ के लिए बुलाए गए अस्पताल के प्यून ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। प्यून के फांसी लगाने की वजह का पता नहीं चल सका है। घटना से गुस्साए लोगों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। साथ ही पथराव और पुलिस वाहन में तोड़फोड़ भी की है।
कई बार पूछताछ के लिए बुला चुकी थी पुलिस
जानकारी के अनुसार, बलरामपुर अस्पताल में पदस्थ प्यून गुरुचंद मंडल (30) की पत्नी लगभग 20 दिनों से लापता थी। इस मामले में शिकायत बलरामपुर थाने में की गई थी। बलरामपुर पुलिस ने पत्नी की गुमशुदगी को लेकर गुरुचंद मंडल को कई बार थाने में पूछताछ के लिए बुला चुकी थी।
पुलिस ने उसे गुरुवार को भी पूछताछ के लिए दोपहर लगभग 2 बजे थाने बुलाया था। इसके बाद थाने के बाथरूम में उसने फांसी लगा ली।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े
घटना की जानकारी लगते ही डॉक्टर्स और हॉस्पिटल स्टाफ थाने पहुंच गया और जमकर हंगामा किया। जांच की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने थाने और एसपी कार्यालय के सामने चक्काजाम कर दिया। कुछ देर में ही पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
बीपीएम स्मृति एक्का ने उठाए सवाल
बलरामपुर अस्पताल में कार्यरत बीपीएम स्मृति एक्का ने बताया कि पुलिस गुरुचंद मंडल को कई दिनों से पूछताछ के लिए बुला रही थी, और वह आज थाने पहुंचा था। उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के होते हुए गुरुचंद ने थाने में फांसी कैसे लगा ली? इस मामले की निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है। फिलहाल, बलरामपुर के पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।