हाइलाइट्स
-
दो नर्सों को कलेक्टर आर एक्का ने किया निलंबित
-
बदतमीजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल
-
राजपुर CHC में छात्रावास की मैडम के साथ की थी बदतमीजी
Balrampur CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हॉस्टल अधीक्षिका से अभद्रता करने वालीं दो नर्सों को कलेक्टर आर एक्का ने निलंबित कर दिया है. 2 नर्सों ने राजपुर CHC में छात्रावास के बच्चों का इलाज कराने पहुंची मैडम और बच्चों के साथ बदतमीजी की थीं. नर्सों की बदतमीजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
परसापानी आदिवासी हॉस्टल के बच्चों को लाया गया था CHC
जानकारी (Balrampur CG News) के अनुसार, राजपुर ब्लॉक के परसापानी आदिवासी हॉस्टल के चार बच्चों को मौसमी बीमारी के बाद उनका इलाज कराने राजपुर CHC ले जाया गया था. स्टाफ नर्स रजनी तिर्की और आंचल सिंह की ड्यूटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोपहर 2 बजे से 8 बजे तक लगाई गई थी. दरअसल, दोनों ने छात्रों के इलाज के लिए 4 पर्ची बनाकर डॉक्टर्स के पास भेज दिया. इसके बाद डॉक्टर ने छात्रों को देखने के बाद वापस फिर से स्टाफ नर्स के पास 4 पर्ची देकर भेज दिया.
जब छात्रों का नंबर इंजेक्शन लगाने के लिए आया तो नर्स ने बताया कि इसमें दो ही छात्रों का पर्ची है. जबकि छात्रों ने कहा कि उन्होंने चार पर्ची जमा की थी. बस फिर क्या था, इस पर नर्स ने अभद्रता करते हुए कहा कि क्या मैं खा गई क्या ? छात्रों ने चिकित्सक के पास पर्ची ढूंढी, लेकिन पर्ची नहीं मिली. फिर छात्र जब वापस नर्स के पास पर्ची दोबारा बनवाने पहुंचे तो नर्सों ने उनसे बदतमीजी की.
नर्सों के टेबल के पास ही मिली पर्ची
नर्स ने हॉस्टल की मैडम के साथ भी उसी भाषा में बात करते हुए कहा कि वे बच्चों को शाम को हॉस्पिटल न लाया करें. हालांकि जब हॉस्टल अधीक्षक मौके पर पहुंचे तो उन्हें पर्ची टेबल के पास ही मिली. जिसके बाद बच्चों का इलाज किया जा सका. वीडियो वायरल होने पर BMO डॉ. रामप्रसाद तिर्की ने स्टॉफ नर्साें को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
अब बलरामपुर कलेक्टर आर. एक्का ने स्टॉफ नर्स आंचल सिंह और रजनी तिर्की को सस्पेंड कर दिया है. निलंबन आदेश में आरोप है कि दोनों ने राजी पड़हा हॉस्टल की शिक्षिका ने बच्चों के स्वास्थ्य खराब होने पर इलाज के लिए लाए जाने पर उनके साथ अभ्रदतापूर्ण दुर्व्यवहार किया गया.
यह भी पढ़ें: रायपुर मेयर एजाज ढेबर के खिलाफ केस दर्ज: कहा- मुझे पीटा और मेरे खिलाफ ही FIR, पुलिस अपने आकाओं को खुश कर रही