Advertisment

बलरामपुर मामला: कोतवाली के 8 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, इससे पहले थाना प्रभारी और एक आरक्षक को किया गया था सस्पेंड

Balrampur CG News: बलरामपुर मामला, कोतवाली के 8 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, इससे पहले थाना प्रभारी और एक आरक्षक को किया गया था सस्पेंड

author-image
Harsh Verma
Balrampur-CG-News

Balrampur CG News: बलरामपुर में पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली थाने के आठ पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच करने का निर्णय लिया है। यह आदेश गुरुचंद मंडल की मौत से जुड़े सवालों के जवाब में जारी किया गया है, जो पुलिस के लिए दूसरी बार कार्रवाई का कारण बना है।

Advertisment

इससे पहले इस मामले (Balrampur CG News) में थाना प्रभारी और एक आरक्षक को निलंबित किया गया था। पुलिस पर बार-बार गंभीर आरोप लगते रहे हैं, जिसके चलते यह कदम उठाया गया है। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है।

इन पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन अटैच

बलरामपुर में पुलिस कस्टडी में मौत पर एक्शन, एसपी ने 8 पुलिसकर्मियों को किया लाइन  अटैच | CG MP News

मामले में टीआई और एक आरक्षक सस्‍पेंड

बता दें कि इस घटना के बाद लोगों ने 24 अक्‍टूबर की रात थाने में जमकर हंगामा किया। इसके बाद 25 अक्‍टूबर को एसपी बलरामपुर वैभव बैंकर रमनलाल ने टीआई और एक आरक्षक को सस्‍पेंड कर दिया था।

publive-image
थाने के बाथरूम में फांसी लगाने वाला प्यून गुरुचंद मंडल

एसपी वैभव बैंकर रमनलाल ने यह एक्‍शन परिजनों और लोगों के थाने में जमकर हंगामा करने के बाद लिया। एसपी ने थाने में मौत और हंगामे के बाद थाना प्रभारी प्रमोद उरुसिया और आरक्षक अजय यादव को निलंबित कर दिया है। इस मामले में पुलिस के द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इन 26 सब इंस्पेक्टरों को मिला दीवाली का गिफ्ट: TI के पद पर हुआ प्रमोशन, देखें लिस्ट

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, युवक की पत्‍नी कई दिनों से लापता है। इसी मामले में पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए बुलाया था। पत्‍नी के गायब होने पर गुरुचंद मंडल और उसके पिता से पुलिस पूछताछ कर रही थी। इसी बीच गुरुचंद ने थाने में फांसी लगा ली थी।

इधर युवक के थाने में फांसी लगाने के बाद परिजनों ने उसकी ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं युवक की 15 दिनों से लापता पत्‍नी पर भी आरोप लगाया है। इसी मामले में मृतक के ससुराल पक्ष ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। 15 दिन से लापता मृतक की पत्‍नी रीना गिरी के ससुराल वालों पर उसके परिजनों ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें