हाइलाइट्स
-
निमेश कुमार बरैया 2013 बैच में हुए थी भर्ती
-
छह महीने पहले हुई थी बलरामपुर पोस्टिंग
-
प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था इलाज
Balrampur ASP Death: बलरामपुर जिले में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश कुमार बरैया का ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया है। एएसपी का रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था।
वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने जिले और प्रदेश में कई महत्वपूर्ण आपराधिक केसों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई है।
Balrampur CG: एडिशनल SP निमेश कुमार बरैया का निधन,रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज #raipur #chhattisgarh #nimeshkumarbaraiya #rip pic.twitter.com/E6hxoJLSa7
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 25, 2024
एडिशनल एसपी के निधन (Balrampur ASP Death) से पुलिस विभाग समेत उन्हे जानने वालों में शोक की लहर दौड़ गई। एडिशनल एसपी बरैया मूल रूप से राजनांदगांव जिले के रहने वाले थे।
2013 में हुआ था राज्य पुलिस सेवा में चयन
बता दें कि निमेश कुमार बरैया का चयन राज्य पुलिस सेवा 2013 बैच में हुआ था। निमेश कुमार बरैया ने बलरामपुर जिले में लगभग 6 माह तक रहे। राज्य सरकार ने एडिशनल एसपी बरैया का एमसीबी जिले से स्थानांतरण कर बलरामपुर जिले में पदस्थ किया था।
ये खबर भी पढ़ें: CG Monsoon Alert: छत्तीसगढ़ में बारिश से तबाही का मंजर, कोरबा के कुसमुंडा माइंस में भरा पानी, करोड़ों का नुकसान
छह दिन पहले बिगड़ी तबीयत
एएसपी बरैया (Balrampur ASP Death) की अचानक से पांच से छह दिन पहले तबीयत बिगड़ी थी। जिन्हें रायपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था, इसी बीच बुधरवार की देर रात उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।