/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/balotra-sindhari-megha-highway-trailer-scorpio-accident-fire-4-dead-1-heavily-injured-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- बालोतरा-सिणधरी हाईवे पर ट्रेलर-स्कॉर्पियो टक्कर
- हादसे में चार लोग जिंदा जलकर मारे गए
- घायल युवक को जोधपुर रेफर, पुलिस जांच जारी
Balotra Road Accident: राजस्थान के बालोतरा-सिणधरी मेघा हाईवे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रेलर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में चार लोग जिंदा जलकर मारे गए और एक गंभीर रूप से घायल को जोधपुर रेफर किया गया। यह घटना सिणधरी थाना क्षेत्र के सड़ा गांव के पास घटी।
टक्कर और आग का भयावह दृश्य
[caption id="" align="alignnone" width="1085"]
धू-धू कर जले वाहन[/caption]
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना देर रात हुई, जब तेज रफ्तार ट्रेलर और स्कॉर्पियो आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग की लपटें तुरंत उठ गईं। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और स्कॉर्पियो में सवार चार लोगों की जान चली गई। हादसे के बाद मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गई।
मृतकों की पहचान और घायल की स्थिति
पुलिस ने बताया कि हादसे में जिंदा जले चार युवक गुड़ामालानी क्षेत्र के डाबढ़ गांव के रहने वाले थे। इनके नाम हैं:
मोहन सिंह (35)
शम्भू सिंह (20)
पांचाराम (22)
प्रकाश (28)
साथ में मौजूद एक और युवक दिलीप सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया।
मौके पर प्रशासन की कार्रवाई
[caption id="" align="alignnone" width="1079"]
मौके पर पहुंचे आला अधिकारी[/caption]
हादसे की सूचना मिलते ही एसपी रमेश और कलेक्टर सुशील कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना की वजह का पता लगाने के लिए स्थानीय लोगों और ड्राइवरों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
हादसे का कारण
हालांकि हादसे की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह दुर्घटना ट्रेलर की तेज रफ्तार और स्कॉर्पियो की असावधानी के कारण हुई। पुलिस आगे की जांच के बाद हादसे की सटीक वजह का खुलासा करेगी।
सुरक्षा और चेतावनी
यह दुर्घटना बालोतरा-सिणधरी मेघा हाईवे पर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार के खतरों को उजागर करती है। प्रशासन ने हाईवे पर वाहन चालकों से सावधानी बरतने और निर्धारित गति सीमा का पालन करने की चेतावनी दी है।
एक नजर में
बालोतरा-सिणधरी हाईवे पर हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत और एक गंभीर घायल ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। आग लगने से वाहन पूरी तरह जल गए, और यह हादसा हाईवे पर सावधानी और गति नियंत्रण की अनिवार्यता को फिर से याद दिलाता है।
Samsung Project Moohan XR Headset: सैमसंग 21 अक्टूबर को लॉन्च करेगा पहला AI-पावर्ड XR हेडसेट, जानें खासियत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/samsung-galaxy-event-2025-project-moohan-ai-xr-headset-launch-hindi-news-zxc.webp)
सैमसंग (Samsung) अपने अगले गैलेक्सी इवेंट Worlds Wide Open में 21 अक्टूबर 2025 को पहली बार अपने AI-नेटीव XR हेडसेट ‘Project Moohan’ को पेश करने जा रहा है। यह डिवाइस Google के Android XR प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और यूजर्स को AR, VR और AI का इमर्सिव अनुभव देगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें