Advertisment

Chhattisgarh News: बलौदाबाजार के तत्कालीन श्रम निरीक्षक पर केस दर्ज, सहायता राशि में गबन करने का आरोप

सहायता राशि में गबन करने का मामला सामने आया है। यहां पर श्रम विभाग के तत्कालीन श्रम निरीक्षक ने दलालों के साथ मिलकर राशि का गबन किया है।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: बलौदाबाजार के तत्कालीन श्रम निरीक्षक पर केस दर्ज, सहायता राशि में गबन करने का आरोप

बलौदाबाजार। जिले में सहायता राशि में गबन करने का मामला सामने आया है। यहां पर श्रम विभाग के तत्कालीन श्रम निरीक्षक ने दलालों के साथ मिलकर राशि का गबन किया है। सरकार गरीब मजदूरों के मृत्यु के उपरांत सहायता के तौर पर परिजनों को एक लाख रुपए की राशि जारी करती है।

Advertisment

अवैध रुप निकाली सहायता राशि

इसी राशि को अवैध रुप से निकाला गया है। बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा भाटापारा से खाता खुलावाकर एटीएम कार्ड के जरिए खाते से राशि निकाली गई है। वहीं इस मामलें में मृतक के परिजनों को भनक तक नहीं।

एजेंट पर भी हूआ केस

जिन भी लोगों के बिना इजाजत के पैसे निकाले गए हैं। वह सभी संयुक्त कलेक्टर कार्यालय बलौदाबाजार के जिला श्रम विभाग कार्यालय पहुंचे थे जहां उनकी मुलाकात उस दौरान पदस्थ श्रम निरीक्षक से हुई l उक्त श्रम निरीक्षक ने पीड़ित महिलाओं को ग्राम रवान निवासी मीना वर्मा से परिचय कराया कि यह श्रम कार्यालय में एजेंट के रूप में कार्य करती है।

मीना वर्मा ही आपको योजना का लाभ दिला सकती है। श्रम निरीक्षक ने सारे दस्तावेज मीना वर्मा के पास जमा करने को कहा और जैसा मीना वर्मा कहेगी वैसे ही करने को बोले l

Advertisment

परिजनों ने कराई शिकायत

मृतकों के परिजनों ने शिकायत पत्र में यह भी बताया कि श्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में हमने सारे दस्तावेज मीना वर्मा को दे दिये थे। कुछ दिनों बाद मीना वर्मा श्रम विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर भूपेंद्र सिंह कंवर गांवों में जाकर आवेदनकर्ताओं के घर पर ही समस्त दस्तावेजों में हस्ताक्षर कराए अपने साथ लाये लैपटॉप कंप्यूटर मशीन में अंगूठे का निशान भी लिया था l

2 वर्ष पहले निकाले थे पैसे

प्रार्थीगण जब भी श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक एवं एजेंट मीना वर्मा से सम्पर्क कर अनुदान राशि की स्वीकृति के बारे में पूछते थे तो उक्त दोनों ही व्यक्ति कोई ना कोई बहाना बना कर उन्हें वापस भेज देते थे।

lहाल ही में जब बड़ी मुश्किल मदद के बाद सभी पीड़ितों को ऑनलाईन के माध्यम से पता चला कि उनकी राशि लगभग डेढ़ से 2 वर्ष पहले ही सभी की राशि स्वीकृत होकर बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा भाटापारा के खाते में चली गई है। परिजनों का कहना है कि हमने कभी भी बैंक ऑफ बडौदा में खाता खुलवाने नहीं गये और ना ही कभी एटीएम लेने गए हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

MP News: आज स्कूली बच्चों को बड़ी सौगात, इन छात्रों को मिलेंगे 4500 रुपये, सबसे बड़े CM राइज स्कूल का होगा भूमि पूजन

Aaj ka Rashifal: जमीन-जायदाद और कोर्ट के मामले में इन लोगों को मिलेगी सफलता, जानिए अपना आज का राशिफल

MP Election 2023: क्या है कांग्रेस का मिशन 2023, 20 अगस्त को बड़ी बैठक में शामिल होंगे दिग्गज नेता

Advertisment

Karnataka News: कर्नाटक आबकारी विभाग ने जब्त की 25 करोड़ की बीयर, लैब टेस्ट में पाया गया था हानिकारक

Telangana News: शर्मिला की पदयात्रा इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज Balodabazar News embezzlement of aid amount Labor Inspector Balodabazar बलौदाबाजार न्यूज श्रम निरीक्षक बलौदाबाजार सहायता राशि का गबन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें