Advertisment

CG Balodabazar Fire : भाटापारा सब्जी मंडी में भीषण आग, लाखों की संपत्ति राख, दमकल की टीमों ने घंटों बाद पाया काबू

CG Balodabazar Fire Incident; छत्तीसगढ़ के भाटापारा की सब्जी मंडी में सोमवार सुबह भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे मंडी क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया।

author-image
Shashank Kumar
CG Balodabazar Fire

भाटापारा सब्जी मंडी में भीषण आग

हाइलाइट्स 

  • भाटापारा मंडी में भीषण आग हादसा
  • फायर ब्रिगेड ने घंटों बाद पाया काबू
  • व्यापारियों को लाखों का नुकसान
Advertisment

CG Balodabazar Fire Incident : छत्तीसगढ़ के भाटापारा की सब्जी मंडी में सोमवार सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। कुछ ही मिनटों में लपटों ने पूरे मंडी परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। मंडी में रखे प्लास्टिक बास्केट और थोक सामग्री के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे व्यापारियों में भगदड़ मच गई।

देखते ही देखते मंडी क्षेत्र धुएं के काले गुबार से भर गया। स्थानीय लोग और व्यापारी अपने-अपने स्टॉल से सामान बचाने की कोशिश करते नजर आए। घटना की सूचना मिलते ही नगरपालिका और पुलिस प्रशासन हरकत में आया।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1982722713400816021

दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं 

नगरपालिका भाटापारा और जिला मुख्यालय बलौदाबाजार से फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए जुट गईं। दमकल कर्मियों ने लगातार पानी डालकर आग को धीरे-धीरे नियंत्रित किया। हालांकि तब तक मंडी के कई हिस्सों में रखे सामान और दुकानों को भारी नुकसान हो चुका था।

Advertisment

नगरपालिका अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है।

[caption id="attachment_921224" align="alignnone" width="1227"]CG Balodabazar Fire सब्जी मंडी में भीषण आग[/caption]

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh News: रायपुर में MSc की छात्रा ने की आत्महत्या, बिलासपुर में GGU के छात्र का शव मिलने पर उठे गंभीर सवाल

Advertisment

व्यापारियों को भारी नुकसान, जांच में जुटा प्रशासन

अधिकारियों का कहना है कि घटना में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है। व्यापारियों का नुकसान आंकने के लिए नगर पालिका और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट अब आग लगने के सही कारणों की जांच कर रहे हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन मंडी क्षेत्र में तनाव और भय का माहौल बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:  रायपुर में स्पॉ सेंटर संचालक से सवा लाख की लूट: ‘प्रोटेक्शन मनी’ के नाम पर हमला, जांच में जुटी पुलिस और क्राइम ब्रांच

Bhatapara fire vegetable market fire Balodabazar fire news CG News Fire Bhatapara accident Chhattisgarh fire news Balodabazar Fire Incident CG Balodabazar Fire
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें