Advertisment

Baloda Bazar News: भाटापारा में अफसरों के घर चोरों का धावा ! खपराडीह जेडी कॉलोनी में 7 अधिकारियों के घरों के ताले टूटे

Baloda Bazar News: भाटापारा की खपराडीह जेडी कॉलोनी में चोरों ने तहसीलदार, पटवारी और एसडीएम चालक समेत सात सरकारी अधिकारियों के घरों के ताले तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी कर लिए।

author-image
Shashank Kumar
Baloda Bazar News

Baloda Bazar News

हाइलाइट्स 

  • भाटापारा में 7 घरों में चोरी

  • तहसीलदार-पटवारी के मकान बने निशाना

  • पुलिस पर उठे सुरक्षा को लेकर सवाल

Advertisment

Baloda Bazar News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले (Balodabazar-Bhatapara News) में बीती रात चोरों ने खपराडीह जेडी कॉलोनी (Khaparadih JD Colony) को निशाना बनाया। यह कॉलोनी राजस्व विभाग और अन्य सरकारी अफसरों की रिहाइश मानी जाती है। यहां पर एक साथ सात घरों के ताले चटकाए गए और चोर लाखों रुपये की नकदी व जेवरात (Cash and Jewellery Looted) लेकर फरार हो गए।

तहसीलदार, पटवारी और SDM चालक भी बने शिकार

चोरी की इस वारदात में जिन घरों को निशाना बनाया गया उनमें तहसीलदार, पटवारी, भृत्य और एसडीएम वाहन चालक (SDM Driver) सहित कई शासकीय कर्मचारियों के मकान शामिल हैं। आश्चर्य की बात यह है कि जिस कॉलोनी में चोरी हुई, वहां एएसपी, डीएसपी और अन्य वरिष्ठ अफसर भी रहते हैं। इसके बावजूद चोरों ने बड़ी आसानी से घटना को अंजाम दिया।

पुलिस की कार्यवाही और उठते सवाल

घटना की जानकारी मिलते ही भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस (Bhatapara Rural Police) मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि अब तक चोरी गए सामान की कुल कीमत का आकलन नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Advertisment

इस वारदात के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। आम लोगों के बीच यह चर्चा तेज है कि जब अफसरों की कॉलोनी सुरक्षित नहीं है तो आम नागरिकों की बस्तियों का क्या हाल होगा।

स्थानीय लोगों में दहशत और नाराजगी

स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार छोटे-मोटे चोरी की घटनाएं हो रही थीं, लेकिन इस बार चोरों ने सीधे सरकारी अधिकारियों की कॉलोनी को निशाना बना लिया। इससे इलाके में दहशत फैल गई है। लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और रात में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:   CG EOW-ACB Raid: EOW-ACB की बड़ी कार्रवाई, एक साथ रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में दबिश, ठेकेदार और कारोबारियों पर गिरी गाज

Advertisment

लगातार बढ़ते अपराध और चुनौतियां

भाटापारा और आसपास के ग्रामीण इलाकों में हाल के दिनों में चोरी और लूटपाट की घटनाएं बढ़ी हैं। यह घटना पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती (Crime Challenge for Police) है। विशेषज्ञ मानते हैं कि बढ़ती शहरी आबादी और आर्थिक असमानता की वजह से इस तरह की वारदातों में इजाफा हो रहा है।

ये भी पढ़ें:  CG Navratri Special Train: नवरात्र पर्व पर यात्रियों को मिलेगी राहत! इतवारी से कोरबा के बीच चलेगी मेमू स्पेशल ट्रेन

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल  News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
Chhattisgarh Crime News Bhatapara Theft Khaparadih JD Colony Robbery Bhatapara Police Cash Jewellery Theft Officers House Robbery
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें