Baloda Bazaar CG News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार (Baloda Bazaar CG News) हिंसा के बाद सोमवार को जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी के 5 सदस्यीय जांच समिति अमरगुफा पहुंची। भाजपा के पांच सदस्यीय जांच समिति ने यहां पहुंचकर सबसे पहले पुजारी से इस पूरे मामले की जानकारी ली।
इसके बाद बलौदा बाजार (Baloda Bazaar CG News) जाकर प्रदर्शन स्थल दशहरा मैदान का भी निरीक्षण किया। भाजपा जांच समिति के साथ SP-कलेक्ट्रेट कार्यालय का भी जायजा लिया गया, जहां पर प्रदर्शनकारियों ने आग ऑफिस को आग के हवाले कर दिया था। बीजेपी जांच समिति टीम कई विभागीय अधिकारियों से भी इस घटना को लेकर बातचीत करेगी।
20 को नया जयस्तंभ लगाया जाएगा
बलौदा बाजार में हुए पूरे इस घटनाक्रम के बारे में मंत्री दयाल दास बघेल (Baloda Bazaar CG News) ने कहा कि अभी हम अमरगुफा में पहुंचे हैं। इस जगह पर नए दो जयस्तंभ गड़ाया गया है।
साथ ही यहां पर मौजूद पुजारी ने बताया कि, राजगुरु के परिवार वाले आकर 20 जून को यहां पर पाल को गड़ाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह समाज को बदनाम करने के लिए एक बहुत बड़ी साजिश है, इसमें उपद्रवी तत्व शामिल है।
हम इस घटना (Baloda Bazaar CG News) की गहन जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से बताएंगे। साथ ही कांग्रेस के बयान पर भी पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों का अहम मुद्दा समाज को बदनाम करने का है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 15 हजार लोगों के खाने की व्यवस्था, गाड़ियों की व्यवस्था और मंच पर कौन बैठा है ये सबको दिख रहा है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भिलाई विधायक देवेंद्र यादव क्या सतनामी हैं? और उसके साथ कौन- कौन है, यह हमें बताने की आवश्कता नहीं है। इसको लेकर हम समाज के साथ बैठकर चर्चा करेंगे।
SP- कलेक्टर ऑफिस में लगाई आग
बलौदा बाजार में 10 जून को हिंसा के दौरान जिला मुख्यालय के कलेक्टर और एसपी कार्यलाय को आग के हवाले कर दिया गया था। एसपी कार्यलय में आग के बाद अधिकतर दस्तावेजों में आग लग गई थी।
इसको लेकर बलौदाबाजार पुलिस के कहा कि आगजनी की घटना में एसपी ऑफिस के अधिकतक हिस्सों में आग लग गई थी। इस घटना में सबसे अधिक नुकसान रिकॉर्ड रूम का हुआ है। रिकार्ड रूम में रोजनामचा के दस्तावेज 90 फीसदी तक जलकर राख हो गए। साथ ही आग में एसपी कार्यालय में रखे अपराधियों के सारे रिकॉर्ड भी खाक हो गए।
जांच में पता चला… इन दफ्तरों में आग की लपटें
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार पुलिस के अनुसार, इस घटना में एसपी ऑफिस के रीडर रूम के साथ DSB, DRB शाखा, स्टेनो रूम तथा OM शाखा में रखे डॉक्यूमेंट्स आग की चपेट में आकर खाक हो गए। इसके अलावा स्टेनो और रीडर रूम में रखे कंप्यूटर जलकर भी राख हो गए।
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: तांत्रिक का तंत्र-मंत्र से 10 गुना पैसा करने का दावा, 5 के बनाए 50 हजार; ऐसे लगाया व्यक्ति को चूना