Balod CG News: बालोद जिले में सरकारी स्कूल में एक बड़ा हादसा टल गया। बुधवार को स्कूल की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया, जिसमें पांच छात्र घायल हो गए। घटना के समय छात्र पढ़ाई कर रहे थे। स्कूल प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायल छात्रों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई है।
इस घटना ने स्कूलों की सुरक्षा और बुनियादी ढांचे की स्थिति पर चिंता जताई है। स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन से पुरानी और जर्जर इमारतों की मरम्मत और सुरक्षा की मांग की है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि वे स्कूलों की सुरक्षा और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।
डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम कोरगुड़ा का मामला
घटना लोहारा विकासखंड के डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम कोरगुड़ा के प्राथमिक शाला में हुई, जहां 24 बच्चे पांचवी कक्षा की पढ़ाई कर रहे थे। अचानक स्कूल की छत का प्लास्टर गिर गया, जिसमें पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद बच्चों की चीख-पुकार मचने लगी और छात्र बुरी तरह लहूलूहान हो गए। इस हादसे में दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायल बच्चों को एंबुलेंस की मदद से बालोद जिला अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया है।
विधायक अनिला भेड़िया ने घायल बच्चों से की मुलाकात
विधायक और पूर्व महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। विधायक ने सुनिश्चित किया कि बच्चों का समुचित इलाज किया जाए और उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
विधायक ने ठेकेदार के खिलाफ कारवाई की मांग की
विधायक अनिला भेड़िया ने इस घटना को लेकर स्कूल भवन का मरम्मत करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कारवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार के खिलाफ सख्त कारवाई होनी चाहिए।