हाइलाइट्स
-
तेज रफ्तार ट्रक कार पर पलटा
-
हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत
-
धमतरी-कांकेर नेशनल हाइवे का मामला
Balod Accident News: बालोद जिले में एक तेज रफ्तार सीमेंट पोल से भरा ट्रक कार के ऊपर पलट गया. हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा नेशनल हाईवे-30 पर हुआ है. हादसे के बाद मृतकों के शव कार में ही फंस गए थे. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.
दिल्ली से बस्तर घूमने के लिए आए थे कार सवार
पुरुर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने हादसे की पुष्टि की है. यह घटना जिले (Balod Accident News) के अंतिम छोर मरकाटोला में घटी है. कार से टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला है. मिली जानकारी के अनुसार चारों कार सवार दिल्ली से बस्तर घूमने के लिए गए थे. वापस लौटने के दौरान मरकाटोला घाटी के पास ट्रक कार पर पलट गया. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
कार सवार सभी लोग बिलासपुर से बस्तर की ओर जा रहे थे. अभी तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. कार का नंबर CG-11 AS 6084 है और ट्रक भी छत्तीसगढ़ का ही है.
यह भी पढ़ें: CG Constable Bharti 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के लिए 7 लाख से अधिक आवेदन, इतने पदों के लिए की जाएगी भर्ती