Advertisment

बैतूल में बैलून अस्पताल, जरूरत पड़ने पर कहीं भी मूव किया जा सकता है! जानिए इसकी खासियत

बैतूल में बैलून अस्पताल, जरूरत पड़ने पर कहीं भी मूव किया जा सकता है! जानिए इसकी खासियत Balloon Hospital in Betul, the hospital is equipped with ICU and oxygen beds, know its specialty NKP

author-image
Bansal Digital Desk
बैतूल में बैलून अस्पताल, जरूरत पड़ने पर कहीं भी मूव किया जा सकता है! जानिए इसकी खासियत

रिपोर्ट- सत्येन्द्र सिंह परिहार, बैतूल। मध्य प्रदेश के जिला अस्पताल परिसर में 20 दिन के अंदर 50 बिस्तरों वाले फोल्डिंग अस्पताल को बनाया गया है। इस फोल्डिंग अस्पताल को बैलून से बनाया गया है। बतादें कि इस हॉस्पिटल को अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन की मदद से तैयार किया गया है। इसमें आईसीयू, ऑक्सीजन बेड से लेकर वे सभी सविधाएं हैं जो एक आम अस्पताल में होती हैं।

Advertisment

इसे दिल्ली की कंपनी पीडी मेडिकल ने तैयार किया है

इस बैलून अस्पताल को दिल्ली की कंपनी पीडी मेडिकल ने तैयार किया है। खास बात यह है कि इस अस्पताल को जरूरत के हिसाब से कभी भी मूव किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार अगर कोई अड़चन नहीं आए तो इस फोल्डिंग अस्पताल को 10 दिनों के अंदर तैयार किया जा सकता है। हालांकि बैतूल में इस अस्पताल को तैयार करने में करीब 20 दिन लग गए हैं।

 ballon hospital

इसे आग और पानी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है

इस अस्पताल में आठ आईसीयू बेड, 13 ऑक्सिजन बेड और 25 सामान्य बेड है। साथ ही इसमें रिसेप्शन एरिया, डॉक्टर लॉज, एक्जामिनेशन हाल, डॉक्टर, नर्स, मरीज वॉशरूम, मरीजों को भर्ती करने की सुविधा है। इंफ्लेटेबल टेंट से अस्पताल की दीवारें बनी हैं, जिसका आग और पानी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। निर्माण एजेंसी ने बताया कि इंफ्लेटेबल टेंट को अग्निरोधी सामग्री से तैयार किया गया है। यह हॉस्पिटल इंफ्लेटेबल टेंट है, जो बैलून में हवा भरकर तैयार किया जाता है। इसकी 120 फीट लंबाई और 80 फीट चौड़ाई है। वहीं, इस टेंट में अंदर ACP सीट्स के जरिए पार्टिशन और अन्य सजावट भी की गई है, जबकि ऐसी ही सामग्री से इसका फ्लोर भी तैयार किया गया है।

 ballon hospital

3 घंटे में खड़ा हो जाता है अस्पताल

इस बैलून अस्पताल के लिए जिला चिकित्सालय की तरफ से फ्लोर उपलब्ध करवाया गया था। जबकि सीवरेज और पीने के पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी नगरपालिका प्रशासन को सौंपी गई थी। इस अस्पताल को खड़ा करने के लिए एयर कम्प्रेशन मोटर्स का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे गर्म हवा बैलून टेंट में भेजी जाती है। 3 घंटे के अंदर अस्पताल हवा के जरिए खड़ा हो जाता है। जिले में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए इस बैलून हॉस्पिटल को तैयार किया गया है। हालांकि अभी बैतूल में कोरोना की स्थिति न के बराबर है। ऐसे में अस्पताल में दूसरे मरीज भर्ती हो सकेंगे।

Advertisment

madhya pradesh news 50 beds in ballon hospital ballon hospital made in 10 days balloon hospital beautiful pictures balloon hospital equipped with medical equipments balloon hospital for corona patient balloon hospital made in betul balloon hospital pictures betul folding hospital features of balloon hospital folding hospital in betul icu and oxygen beds in balloon hospital madhya pradesh balloon hospital news water and fire not spoiled ballon hospital
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें