/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Russia-News.webp)
Russia News
Russia News: रूस से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एयरबेस पर बैलिस्टिक मिसाइल से अटैक कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें रूस पर हुए इस हमले का शक NATO पर किया जा रहा है। अभी 3 रूसी एयरबेस पर हमले हो चुके हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Russian-airbase-NATO-attack-859x540.webp)
रूस के भीरत घुसकर यूक्रेन ने किया हमला
यूक्रेन की सेना के अचानक रूस की सीमा के भीतर घुसकर हमले कर दिए है। इन हुए हमलों के बाद रूस ने 3 जगहों पर 'आतंकवाद विरोधी कार्यक्रम' चलाना शुरू कर दिया है।
सीमा से सटे कुर्स्क, बेलगोरोद और ब्रियांस्क क्षेत्र में प्रशासन अब लोगों के आने जाने पर रोकटोक लगा सकता है और फ़ोन टैप भी कर सकता है।
कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन की आक्रामक कार्रवाई को अब पांच दिन हो गए हैं हालांकि यूक्रेन ने अभी तक अपनी इस सैन्य कार्रवाई को सीधे तौर पर स्वीकार नहीं किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूक्रेनी सैनिक रूस के 10 किलोमीटर अंदर तक घुस चुके हैं और एक क़स्बे पर क़ब्ज़ा करने की ओर बढ़ रहे हैं।
फ़रवरी 2022 में रूस के यूक्रेन पर अचानक हमला करने के बाद से रूस के भीतर ये यूक्रेन की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।
इसको देखते हुए शुक्रवार को रूस की नेशनल काउंटर टेरेरिज़्म समिति ने नए क़दमों का ऐलान कर दिया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Russian-airbase-859x540.webp)
रूस के 15 सैन्य वाहनों को किया यूक्रेन ने तबाह
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में रूस के ओक्टाब्रास्को शहर में 15 सैन्य वाहनों का काफिला क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है।
यह शहर रूसी सीमा से करीब 38 किमी दूर है। BBC ने इस वीडियो की पुष्टि की है। हमलों को देखते हुए रूस ने कुर्स्क में कई टैंक और रॉकेट लॉन्चर भेजे हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1822491238429278359
राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कबूली हमले की बात
जेलेंस्की ने कहा, "हमारी सेना जंग को रूस की जमीन पर लेकर जा रही है। उन्होंने साबित कर दिया कि वे इंसाफ बहाल करते हुए हमलावरों पर जरूरी दबाव डालने में सक्षम हैं।" यूक्रेनी राष्ट्रपति ने सैनिकों का शुक्रिया अदा भी किया।
रूस के कुर्स्क न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमले का खतरा
यूक्रेनी हमले की वजह से कुर्स्क प्रांत के न्यूक्लियर पावर प्लांट पर खतरे के बादल छा रहे हैं। यह प्लांट सुद्जा शहर से करीब 60 किमी दूर स्थित है।
इस बीच इंटरनेशनल अटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) के चीफ राफेल ग्रॉसी ने चेतावनी जारी कर अपील की है।
इसी के साथ दोनों देशों से सावधानी बरतने की अपील की है, जिससे परमाणु दुर्घटना को रोका जा सकता है।
पहले लग चुकी है इमरजेंसी
इससे पहले 8 अगस्त को यूक्रेनी सैनिकों के घुसने के बाद कुर्स्क-ओब्लास्त प्रांत में इमरजेंसी लगा दी गई थी।
यूक्रेन ने रूस के लिपेत्स्क प्रांत में बॉर्डर से 300 किमी दूर एक एयरफील्ड को भी ड्रोन के जरिए निशाना बनाया था।
ये मिलिट्री एयरफील्ड रूस के फाइटर जेट्स, हेलीकॉप्टर्स और 700 से ज्यादा शक्तिशाली ग्लाइड बम का बेस थी।
यह भी पढ़ें- Paris Olympics: कांस्य पदक विजेता Vivek Sagar पहुंचे भोपाल, खेल मंत्री विश्वास सारंग ने किया स्वागत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें