Advertisment

Russia News: रूस के एयरबेस पर बैलिस्टिक मिसाइल से अटैक, NATO पर हमले का शक! 3 रूसी एयरबेस पर हो चुके हमले

Russia News: रूस से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एयरबेस पर बैलिस्टिक मिसाइल से अटैक कर दिया गया है। हमले का शक NATO पर किया जा रहा है।

author-image
Aman jain
Russia News

Russia News

Russia News: रूस से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एयरबेस पर बैलिस्टिक मिसाइल से अटैक कर दिया गया है।

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट की मानें रूस पर हुए इस हमले का शक NATO पर किया जा रहा है। अभी 3 रूसी एयरबेस पर हमले हो चुके हैं।

publive-image

रूस के भीरत घुसकर यूक्रेन ने किया हमला

यूक्रेन की सेना के अचानक रूस की सीमा के भीतर घुसकर हमले कर दिए है। इन हुए हमलों के बाद रूस ने 3 जगहों पर 'आतंकवाद विरोधी कार्यक्रम' चलाना शुरू कर दिया है।

सीमा से सटे कुर्स्क, बेलगोरोद और ब्रियांस्क क्षेत्र में प्रशासन अब लोगों के आने जाने पर रोकटोक लगा सकता है और फ़ोन टैप भी कर सकता है।

Advertisment

कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन की आक्रामक कार्रवाई को अब पांच दिन हो गए हैं हालांकि यूक्रेन ने अभी तक अपनी इस सैन्य कार्रवाई को सीधे तौर पर स्वीकार नहीं किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूक्रेनी सैनिक रूस के 10 किलोमीटर अंदर तक घुस चुके हैं और एक क़स्बे पर क़ब्ज़ा करने की ओर बढ़ रहे हैं।

फ़रवरी 2022 में रूस के यूक्रेन पर अचानक हमला करने के बाद से रूस के भीतर ये यूक्रेन की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।

Advertisment

इसको देखते हुए शुक्रवार को रूस की नेशनल काउंटर टेरेरिज़्म समिति ने नए क़दमों का ऐलान कर दिया है।

publive-image

रूस के 15 सैन्य वाहनों को किया यूक्रेन ने तबाह

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में रूस के ओक्टाब्रास्को शहर में 15 सैन्य वाहनों का काफिला क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है।

यह शहर रूसी सीमा से करीब 38 किमी दूर है। BBC ने इस वीडियो की पुष्टि की है। हमलों को देखते हुए रूस ने कुर्स्क में कई टैंक और रॉकेट लॉन्चर भेजे हैं।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1822491238429278359

राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कबूली हमले की बात

जेलेंस्की ने कहा, "हमारी सेना जंग को रूस की जमीन पर लेकर जा रही है। उन्होंने साबित कर दिया कि वे इंसाफ बहाल करते हुए हमलावरों पर जरूरी दबाव डालने में सक्षम हैं।" यूक्रेनी राष्ट्रपति ने सैनिकों का शुक्रिया अदा भी किया।

रूस के कुर्स्क न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमले का खतरा

यूक्रेनी हमले की वजह से कुर्स्क प्रांत के न्यूक्लियर पावर प्लांट पर खतरे के बादल छा रहे हैं। यह प्लांट सुद्जा शहर से करीब 60 किमी दूर स्थित है।

इस बीच इंटरनेशनल अटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) के चीफ राफेल ग्रॉसी ने चेतावनी जारी कर अपील की है।

इसी के साथ दोनों देशों से सावधानी बरतने की अपील की है, जिससे परमाणु दुर्घटना को रोका जा सकता है।

पहले लग चुकी है इमरजेंसी

इससे पहले 8 अगस्त को यूक्रेनी सैनिकों के घुसने के बाद कुर्स्क-ओब्लास्त प्रांत में इमरजेंसी लगा दी गई थी।

यूक्रेन ने रूस के लिपेत्स्क प्रांत में बॉर्डर से 300 किमी दूर एक एयरफील्ड को भी ड्रोन के जरिए निशाना बनाया था।

ये मिलिट्री एयरफील्ड रूस के फाइटर जेट्स, हेलीकॉप्टर्स और 700 से ज्यादा शक्तिशाली ग्लाइड बम का बेस थी।

यह भी पढ़ें- Paris Olympics: कांस्य पदक विजेता Vivek Sagar पहुंचे भोपाल, खेल मंत्री विश्वास सारंग ने किया स्वागत

russia news ukraine Russia-Ukraine Crisis Volodymyr Zelenskyy NATO NEWS Ukrainian offensive Russia Kursk attack Russian airfield attack
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें