Ballistic Helmets For Sikh Soldiers: इन दिनों भारतीय सेना के सैनिकों में सिख सैनिकों को बैलिस्टिक हेलमेट पहनने को लेकर को लेकर बवाल मच रहा है जिसमें ही हाल ही में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का भी बयान सामने आया है जिसमें कहा कि, सिख सैनिकों के साथ ही सभी सैनिकों के लिए बैलिस्टिक हेलमेट पहनना अनिवार्य है। जिसमें संवेदनशील इलाकों में तैनात फाइटर एयरक्राप्ट के सभी पायलटों और सैनिकों को पूरे सुरक्षा कवच पहनना अनिवार्य है।
जानिए क्या बोले राज्य रक्षा मंत्री
यहां पर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सिख सैनिकों द्वारा पहले भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए अपनी धार्मिक पहचान को कायम रखते हुए बुलेट प्रूफ हेलमेट पहनते रहे है. सैनिकों को युद्ध के दौरान सभी खतरों के खिलाफ सुरक्षा दी जाती रही है, उन्हें बुलेट प्रूफ जैकेट और बुलेट प्रूफ हेलमेट भी दिए जाते रहे है. ऐसे में सुरक्षा की दुष्टि से बैलिस्टिक हेलमेट भी अनिवार्य है। बता दें कि, रक्षा मंत्रालय की तरफ से 5 जनवरी को सिख सैनिकों के लिए 12,730 बैलिस्टिक हेलमेट खरीदने के लिए टेंडर निकाले थे जिसके लिए बवाल मच रहा है।
जानिए कैसे काम करता है बैलिस्टिक हेलमेट
सेना के जवानों के लिए बैलिस्टिक हेलमेट की बात की जाए तो, जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व आंतक प्रभावित राज्यों में बम विस्फोट और हैंड ग्रैनेड की घटनाएं कई बार हुई है. इन घटनाओं से सिर में चोट की संभावना ज्यादा रहती है. इस विस्फोटों से बचाने के लिए बैलिस्टिक हेलमेट सिर को सेफ्टी देता है। इसलिए इन्हें सुरक्षा के नजरिए से अनिवार्य किया गया है।