Advertisment

Ballistic Helmets For Sikh Soldiers: सभी सैनिकों के लिए बैलिस्टिक हेलमेट पहनना अनिवार्य ! क्यों मचा सिख सैनिकों के लिए बवाल

सिख सैनिकों के साथ ही सभी सैनिकों के लिए बैलिस्टिक हेलमेट पहनना अनिवार्य है। जिसमें संवेदनशील इलाकों में तैनात फाइटर एयरक्राप्ट के सभी पायलटों और सैनिकों को पूरे सुरक्षा कवच पहनना अनिवार्य है।

author-image
Bansal News
Ballistic Helmets For Sikh Soldiers: सभी सैनिकों के लिए बैलिस्टिक हेलमेट पहनना अनिवार्य ! क्यों मचा सिख सैनिकों के लिए बवाल

Ballistic Helmets For Sikh Soldiers: इन दिनों भारतीय सेना के सैनिकों में सिख सैनिकों को बैलिस्टिक हेलमेट पहनने को लेकर को लेकर बवाल मच रहा है जिसमें ही हाल ही में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का भी बयान सामने आया है जिसमें कहा कि, सिख सैनिकों के साथ ही सभी सैनिकों के लिए बैलिस्टिक हेलमेट पहनना अनिवार्य है। जिसमें संवेदनशील इलाकों में तैनात फाइटर एयरक्राप्ट के सभी पायलटों और सैनिकों को पूरे सुरक्षा कवच पहनना अनिवार्य है।

Advertisment

जानिए क्या बोले राज्य रक्षा मंत्री 

यहां पर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सिख सैनिकों द्वारा पहले भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए अपनी धार्मिक पहचान को कायम रखते हुए बुलेट प्रूफ हेलमेट पहनते रहे है. सैनिकों को युद्ध के दौरान सभी खतरों के खिलाफ सुरक्षा दी जाती रही है, उन्हें बुलेट प्रूफ जैकेट और बुलेट प्रूफ हेलमेट भी दिए जाते रहे है. ऐसे में सुरक्षा की दुष्टि से बैलिस्टिक हेलमेट भी अनिवार्य है। बता दें कि, रक्षा मंत्रालय की तरफ से 5 जनवरी को सिख सैनिकों के लिए 12,730 बैलिस्टिक हेलमेट खरीदने के लिए टेंडर निकाले थे जिसके लिए बवाल मच रहा है।

जानिए कैसे काम करता है बैलिस्टिक हेलमेट 

 सेना के जवानों के लिए बैलिस्टिक हेलमेट की बात की जाए तो, जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व आंतक प्रभावित राज्यों में बम विस्फोट और हैंड ग्रैनेड की घटनाएं कई बार हुई है. इन घटनाओं से सिर में चोट की संभावना ज्यादा रहती है. इस विस्फोटों से बचाने के लिए बैलिस्टिक हेलमेट सिर को सेफ्टी देता है। इसलिए इन्हें सुरक्षा के नजरिए से अनिवार्य किया गया है।

fighter aircraft ajay bhatt soldier pilot protection सांसद Ballistic Helmets bullet proof helmet bullet proof jacket Controversy on Ballistic Helmets For Sikh Soldiers Minister of State for Defence of India Preneet Kaur Sikh Soldier wear ballistic helmet अजय भट्ट परनीत कौर बैलिस्टिक हेलमेट रक्षा राज्य मंत्री सिख सैनिक सैनिक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें