(रिपोर्ट- सत्येन्द्र सिंह)
Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां लेखपालों और समाजसेवी संजीव गिरी के बीच मंगलवार (11 फरवरी) को मारपीट हुई थी। इसके बाद बलिया के एडीएम राजेश गुप्ता विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। एडीएम राजेश गुप्ता ने मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कृषक दुर्घटना में हुई थी रविंद्र की मृत्यु
एडीएम राजेश गुप्ता ने बताया कि ताड़ी बड़ा गांव के रविंद्र सिंह नाम के एक आदमी थे। उनकी कृषक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उसी कृषक दुर्घटना की एक फाइल थी, जिसे लेकर लेखपालों का संजीव गिरी से विवाद हुआ। इसमें कुछ दिक्कत हुई थी तो उसी की जांच के लिए मैं यहां आया। पहुंचकर देखा कि संजीव गिरी यहां धरने पर बैठे हैं।
रविंद्र सिंह की फाइल पर काम
एडीएम राजेश गुप्ता ने साथ ही बताया कि रविंद्र सिंह की फाइल निकलवाई जा रही है। कृषक दुर्घटना की जो फाइल है उसे हम तैयार करवा कर भेज रहे हैं। साथ ही संजीव गिरी की जो भी समस्याएं हैं, उसकी जांच करवा कर आगे कार्रवाई कराई जाएगी। संजीव गिरी की कुछ शिकायतें सही पाई जाती हैं, तो उसके लिए कार्रवाई कराई जाएगी।
शाम तक फाइल को सही कराने का आश्वासन
एडीएम राजेश गुप्ता ने अनशनकारियों को आश्वासन जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। साथ ही बताया कि शाम तक रविंद्र सिंह की फाइल को सही करा कर आगे बढ़ा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Rent Agreements In UP: यूपी में अब किराए के समझौतों की भी होगी रजिस्ट्री, रजिस्टर्ड एग्रीमेंट पर लिखी शर्तें ही मान्य