Advertisment

Balia Bribe Case: पुलिस आरक्षी का रिश्वत मांगने का वीडियो आया सामने ! तोहफे में मिला निलंबन

author-image
Bansal News
Balia Bribe Case: पुलिस आरक्षी का रिश्वत मांगने का वीडियो आया सामने ! तोहफे में मिला निलंबन

उत्तर प्रदेश।  बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षी का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।

Advertisment

जाने क्या है पूरा मामला

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र की शिवपुर दियर पुलिस चौकी में तैनात सिपाही आयुष सिंह का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें वह बिहार सीमा पर स्थित जनेश्वर मिश्र पुल से सामान लदे भारी वाहनों की आवाजाही के लिए रिश्वत मांगता दिख रहा है।

वीडियो के बाद किया निलंबन

उन्होंने बताया कि वीडियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आर. के. नय्यर ने आरोपी आरक्षी आयुष सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी राजीव सिंह ने निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस उपाधीक्षक शहर को जांच अधिकारी बनाया गया है।

Ballia Ballia News Ballia News Today baba balia balia balia case balia hatya balia ki mani manjari balia news baliya murder case ballia district ballia dm ballia firing ballia firing case ballia firing news ballia firing video ballia firing yogi ballia goli ballia kand ballia news firing ballia news live ballia samachar ballia sdm ballia so ballia video dhirendra singh ballia case fraud in balia yogi on ballia firing
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें