Advertisment

Bald Men Village : अब गंजों ने बनाया एसोसिएशन, सरकार से की पेंशन की मांग

Bald Men Village : अब गंजों ने बनाया एसोसिएशन, सरकार से की पेंशन की मांग Bald Men In Thangallapally Village in telangana vkj

author-image
deepak
Bald Men Village : अब गंजों ने बनाया एसोसिएशन, सरकार से की पेंशन की मांग

Bald Men In Thangallapally Village : अगर आपके सिर पर बाल नहीं हो आप गंजे हो तो कैसा लगेगा, लोग आपका मजाक बनाएंगे, आपको गंजा बोलेंगे तो स्वाभिव बात है कि आपको शर्म आएगी, आपको बुरा लगेगा। गंजों की बात हम इसलिए कर रहे है, क्योंकि भारत में एक ऐसा भी गांव है जहां पूरे पुरूष गंजे है। इस गांव का नाम थंगलापल्ली गांव है। (Bald Men In Thangallapally Village) गांव के सभी पुरूष गंजों ने अब एक एसोसिएशन भी बना लिया है। इ​तना ही नहीं गांव के लोगों ने सरकार से एक ऐसी मांग की है कि लोग सोचने पर हैरान है...

Advertisment

गांव के पुरूष, (Bald Men In Thangallapally Village) जिनके सिर पर बाल नहीं है। सभी ने तय किया है कि सक्रांति के बाद एक बड़ी बैठक कर प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। दरसअल, गांव के लोगों का कहना है कि लोग उनके गंजेपन को लेकर टिप्पणियां करते है। लोग उन्हें देखकर हंसते है। लोगों का यह व्यवहार से हमारी मानसिक पीड़ा का कारण बन रहा है।

बनाया एसोसिएशन की सरकार से मांग

गांव के गंजों ने ​अपनी चिंता जाहिर करते हुए एक एसोसिएशन (Bald Men In Thangallapally Village) बनाया है। गंजों ने तय किया है कि वह मकर सक्रांति के बाद एक बड़ी बैठक करके आंदोलन की रूपरेखा बनाएंगे। जिसके तहत सरकार से गंजों को पेंशन देने की मांग की जाएगी। गंजों का कहना है कि वह सरकार से मिलने वाली पेंशन से अपने गंजेपन का इलाज करांएगे। गांव के पुरूष गंजों का कहना है कि सरकार को उनके लिए पेंशन देने की बात पर गंभीरता से लेना चाहिए। क्योंकि सरकार बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांग लोगों को पेंशन देती है। हमे भी पेंशन मिलनी चाएिह।

Hyderabad news Telangana News Telangana News in Hindi तेलंगाना न्यूज Bald association bald hairstyle bald head bald look bald man in india bald man pension bald man pictures bald meaning bald men Bald news Bald pension Bald pension in telangana bald pronunciation गंजों का गांव गांव के सारे पुरूष गंजे थंगलापल्ली गंजों का गांव थंगलापल्ली गांव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें