नई दिल्ली। Odisha Train Accident इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थिति का जायजा लेने के लिए बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। आपको बताते चले कि, 260 से ज्यादा लोगों की मौत इस हादसे में हुई तो वही पर 1000 से ज्यादा लोगों के घायल होने पर इलाज जारी है।
चीख-पुकार के बाद चलाया रेस्क्यू अभियान
बालासोर के ट्रेन भयानक हादसे से जहां पर चीख-पुकार के बाद अब रेस्क्यू अभियान जारी है वहीं पर हादसे से अब तक अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बालासोर रेल हादसे में 261 लोगों की मृत्यु हो गई है। घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेलवे की ओर से सोरो मेडिकल यूनिट में घायल यात्रियों को 50000 रुपये की अनुग्रह राशि सौंपी गई।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थिति का जायजा लेने के लिए बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। #OdishaTrainAccident pic.twitter.com/ombyLlmb58
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
रक्तदान करने पहुंच रहे रक्तदाता
यहां पर दर्दनाक हादसे में अस्पतालों में घायलों की सहायता के लिए कई मददें पहुंत रही है वहीं पर एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, कटक के डॉक्टर जयंत पांडा ने कहा कि, लोग रक्तदान के लिए बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं। कल रात से बालासोर, भद्रक और कटक में 3000 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। लेकिन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है, हमारी तरफ से घायलों को बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है।
भारतीय रेलवे ने जारी किए नंबर
इस हादसे को लेकर भारतीय रेलवे अलग-अलग स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286
हावड़ा: 033-26382217
खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
बालासोर: 8249591559, 7978418322
कोलकाता शालीमार: 9903370746
पीएम मोदी जाएंगे ओडिशा
इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा जाएंगे। पहले वे बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे। बता दें कि, ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा 238 हो गया है, लगभग 900 लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान चल रहा है। वीडियो दुर्घटना स्थल पर ड्रोन कैमरे से लिया गया है।
पढ़ें ये खबर भी- Goa-Mumbai Vande Bharat Train: हादसे से रूका वंदे भारत का इनॉगरेशन, पीएम मोदी दिखाने वाले थे हरी झंडी
हादसे की होगी उच्च स्तरीय जांच
रेलवे ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे की उच्च स्तरीय जांच शुरू की है, जिसकी अध्यक्षता दक्षिण-पूर्वी सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे। रेलवे सुरक्षा आयुक्त नागर विमानन मंत्रालय के अधीन काम करता है और इस प्रकार के सभी हादसों की जांच करता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा जाएंगे। पहले वे बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे: सूत्र#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/iwPWVnucrn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
रेलवे ने दी जानकारी
रेलवे के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, ‘‘एसई (दक्षिण-पूर्वी) सर्किल के सीआरएस (रेलवे सुरक्षा आयुक्त) ए एम चौधरी हादसे की जांच करेंगे।’’ ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 233 हो गई। इस हादसे में 900 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा किस वजह से हुआ, लेकिन सूत्रों ने संकेत दिया है कि इसका संभावित कारण सिग्नल में गड़बड़ी होना है।
पढ़ें ये खबर भी- Odisha Train Accident Live: ओडिशा रेल हादसे में 233 की मौत, एक दिन का राजकीय अवकाश घोषित, 18 ट्रेनें रद्द
जाने ट्रेन हादसे की अपडेट
1- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई है: भारत सरकार के सूत्र
2- NDRF की 9 टीमें मौके पर तैनात हैं। घटना के सवा घंटे के अंदर हमारी पहली टीम वहां पहुंच गई थी। बचाव अभियान में 300 से ज्यादा लोग लगे हुए हैं: अतुल करवाल, DG, NDRF, दिल्ली
3- ओडिशा: बालासोर रेल हादसे में घायलों की मदद के लिए लोग जिला अस्पताल में रक्तदान करने पहुंच रहे हैं। रक्तदान करने आए एक व्यक्ति ने कहा, “लोगों की स्थिति बहुत नाजुक है, कई लोग ऐसे हैं जिनके पैर-हाथ नहीं है। मैंने रक्तदान कर दिया जिससे किसी की जान बच सके और वे अपने घर जा सके।”
4- बालासोर (ओडिशा): केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बालासोर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे।
5- पश्चिम बंगाल: बालासोर हादसे के बाद हावड़ा जंक्शन पर एम्बुलेंस और चिकित्सा कैंप की स्थापना की गई।
6-ऑपरेशन जारी है, सरकार ने घोषणा की है कि घटना में 238 लोगों की मृत्यु हुई है और 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उम्मीद है कि आज शाम तक ये ऑपरेशन खत्म हो जाए और उसके बाद हम पूरे आकंड़े बता पाएंगे: नरेंद्र सिंह बुंदेला, आईजी, एनडीआरएफ, दिल्ली
7-अभी जो ट्रेन आई है उसमें चोटिल लोग नहीं थे, इसमें वे यात्री थे जिन्हें बहुत ही मामूली या बिल्कुल चोट नहीं थी। जो लोग घायल हैं उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब जो ट्रेन आने वाली है उसमें 1000 लोग हैं जो मुख्यतः हावड़ा के ही हैं: वीनित गुप्ता, SDGM, दक्षिण पूर्व रेलवे
8-केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बालासोर से बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने बालासोर के अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।
9-पूर्व मेदिनीपुर: बालासोर रेल दुर्घटना के बाद एक ही परिवार के तीन सदस्य सुरक्षित अपने घर लौटे। उन्होंने बताया, “हम खड़गपुर से चेन्नई जा रहे थे। बालासोर के पास ही हमें एक झटका लगा और लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे। हमें समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है, हमें बचने की उम्मीद नहीं थी।”
10- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
#WATCH ओडिशा: वीडियो बालासोर में रेल दुर्घटनास्थल से ANI के ड्रोन कैमरे का है जहां राहत और बचाव कार्य जारी है। #BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/pjM5EufL1X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
11-तमिलनाडु के प्रत्येक मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये तमिलनाडु सरकार द्वारा दिए जाएंगे। बचाव और राहत कार्य करने के लिए अतिरिक्त अधिकारियों को नियुक्त किया गया है: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन
12- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- हम ओडिशा सरकार की मदद के लिए 5-6 सदस्यों की टीम मौके पर भेज रहे हैं।राहुल और प्रियंका गांधी ने भी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से रेस्क्यू में मदद करने की अपील की।
13-पीएम मोदी ने हादसे को लेकर दुख जताया। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की। हादसे में मरने वाले लोगों के परिवार को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया।