Advertisment

Balasore Train Accident: जेई सिग्नल आमिर खान परिवार समेत लापता! सीबीआई ने जांच के लिए सील किया घर

बालासोर जिले के बहानागा बाजार रेलवे स्टेशन का जेई सिग्नल आमिर खान परिवार समेत लापता हो गया है।

author-image
Bansal News
Balasore Train Accident: जेई सिग्नल आमिर खान परिवार समेत लापता! सीबीआई ने जांच के लिए सील किया घर

बालासोर। Balasore Train Accident जिस दर्दनाक ट्रे्न हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था वहीं पर बड़ी अपडेट इस हादसे से सामने आया  है जहां पर बालासोर जिले के बहानागा बाजार रेलवे स्टेशन का जेई सिग्नल आमिर खान परिवार समेत लापता हो गया है। ट्रेन हादसे के बाद मौके पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साजिश का शक जताया था।

Advertisment

किराए का घर छोड़ लापता हुआ जेई

आपको बताते चले, सीबीआई ने मामले पर जांच करते हुए जेई सिग्नल आमिर खान से पूछताछ की थी, जिसके बाद उसके परिवार समेत गायब होने की खबर मिली है। आमिर और उसका परिवार कहां गया, इसका कुछ भी पता अभी नहीं चल पाया है। मीडिया की खबरों के मुताबिक सीबीआई ने आमिर के सोरो स्थित किराए वाले घर को सील कर दिया है।

रेलवे ने फरार होने की खबर को बताया गलत

इसी बीच रेलवे ने बयान जारी कर जूनियर इंजिनियर के फरार होने वाली खबर को गलत बताया है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दक्षिण पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने कहा, “ऐसी ख़बरें आ रही थीं कि बहानगा बाज़ार के स्टाफ़ फ़रार हैं। लेकिन ये ख़बर ग़लत है। स्टेशन स्टाफ़ के सभी सदस्य उपस्थित हैं और सीबीआई की टीम जहां-जहां उन्हें बुला रही है वहां-वहां वो पहुंच रहे हैं।"

Advertisment

रेल मंत्री ने बालासोर ट्रेन हादसे की सही तरीके से जांच कराने के लिए सीबीआई को यह मामला सौंपा था।  प्राथमिक तौर पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में गड़बड़ी से ही मेन लाइन का सिग्नल होने के बावजूद कोरोमंडल एक्सप्रेस के लूप लाइन पर चले जाने की आशंका जताई गई थी।

जाने कैसे हुआ था हादसा

आपको बताते चले, यह दर्दनाक हादसा बीते 2 जून को हुआ था, 2 जून की शाम को 6.30 बजे के आसपास शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस को बहानागा बाजार स्टेशन पर मेन लाइन का सिग्नल मिला हुआ था, लेकिन ट्रेन लूप लाइन पर चली गई थी। लूप लाइन पर कोरोमंडल एक्सप्रेस पहले से खड़ी मालगाड़ी से पीछे से टकरा गई। कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे बगल की डाउन लाइन से गुजर रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से भी टकराए थे। इस हादसे में 288 लोगों की जान गई थी और सैकड़ों घायल हुए थे।

पढ़ें ये खबर भी-

Balasore Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे की असल वजह आई सामने, जानिए

Advertisment

Free Gurbani Telecast Case: क्या सभी के लिए फ़्री टू एयर होगी गुरबाणी, सीएम मान लेगें बड़ा फैसला

cbi "Balasore train accident case" "Coromandel Express Accident" aamir khan absconding"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें