Advertisment

Balasore Train Accident: ओडिशा रेल हादसे के बाद 84 ट्रेनें हुई कैंसिल, कुछ के रूट में परिवर्तन, परेशान हैं यात्री

Balasore Train Accident: ओडिशा में तीन ट्रेनों की भीषण दुर्घटना के एक दिन बाद 84 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया। स्टेशन पर भटकते दिखे यात्री.

author-image
Shyam Nandan
Balasore Train Accident: ओडिशा रेल हादसे के बाद 84 ट्रेनें हुई कैंसिल, कुछ के रूट में परिवर्तन, परेशान हैं यात्री

Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में दो एक्सप्रेस ट्रेन और एक मालगाड़ी ट्रेन की आपसी टक्कर से हुई भीषण दुर्घटना के एक दिन बाद शनिवार 3 जून को 63 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया। कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिया गया। दक्षिण पूर्व रेलवे के एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, शुक्रवार को 21 और शनिवार को 63 (कुल 84) ट्रेनों को कैंसिल किया गया।

Advertisment

हैरान-परेशान यात्री

ट्रेनों के कैंसिल होने के बाद यात्री स्टेशनों पर हैरान-परेशान और भटकते नजर आए। किसी निश्चित सूचना और समय सारणी के अभाव में यात्री काफी परेशान रहे। सही सूचना पाने के लिए यात्रियों को स्टेशनों पर इधर-उधर भागते देखा गया। हावड़ा सहित अन्य स्टेशनों पर ट्रेनों के कैंसिल होने के बावजूद यात्रियों का स्टेशनों पर पहुचना जारी रहा।

एक बड़ी रेल दुर्घटना

बता दें, भारतीय रेलवे के इतिहास में बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट एक बड़ी दुर्घटना है। बालासोर में घटित इस दुर्घटना में चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर में 290 लोगों की जान गई है। जबकि 400 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

कैंसिल हुई मुख्य ट्रेनें

जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, उनमें शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस और चार जून यानी आज (रविवार) से शुरू होने वाली आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस शामिल हैं। जबकि तीन जून यानी शनिवार से शुरू हुई योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस का रूट बदला गया है। कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस को भी कैंसिल किया गया है।

Advertisment

मरम्मत में जुटी है रेलवे

बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर रेलवे के कर्मचारी मरम्मत के काम लगातार जुटे हुए हैं। रेल मिनिस्ट्री के अनुसार, इस काम में 1000 से अधिक रेलकर्मी लगे हुए हैं। काम के जल्द से जल्द निपटान के लिए और रूट पर ट्रेन संचालन को सुचारू रूप से बहाल करने के लिए 7 से अधिक पोकलेन मशीन, 2 दुर्घटना राहत ट्रेन, 3-4 रेलवे और रोड क्रेन तैनात हैं।

Train accident odisha train accident balasore train accident 84 trains cancelled many train diverted ओडिशा ट्रेन हादसा बालासोर ट्रेन हादसा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें