Advertisment

MP News: बालाघाट में ‘नो हेलमेट–नो ड्राइव’ अभियान पर बवाल, पूर्व विधायक की एसपी से सड़क पर बहस

author-image
Bansal news
MP News: बालाघाट में ‘नो हेलमेट–नो ड्राइव’ अभियान पर बवाल, पूर्व विधायक की एसपी से सड़क पर बहस

बालाघाट में 1 नवंबर से शुरू हुए ‘नो हेलमेट–नो ड्राइव’ अभियान के पहले ही दिन बड़ा विवाद सामने आया है... अभियान के तहत जब पुलिस ने पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे को बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए रोका, तो उन्होंने मौके पर ही एसपी से बहस और बदतमीजी कर दी... सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है...दरअसल, ‘नो हेलमेट–नो ड्राइव’ अभियान के तहत बालाघाट एसपी आदित्य मिश्रा स्वयं सड़क पर अभियान का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे को रोका गया। जब एसपी ने उनसे वाहन के कागज़ात मांगे तो पूर्व विधायक नाराज हो गए और बोले कि गाड़ी चोरी की है, जो करना है कर लो। मुझे कानून मत सिखाओ, मैं पूर्व विधायक हूं... इस पर बालाघाट एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा कि... नेता हो या आम नागरिक कानून सबके लिए बराबर है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें