Advertisment

बालाघाट में भारी बारिश के कारण छुट्टी घोषित: 23 और 24 जुलाई को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज; प्रशानस ने जारी किया आदेश

Balaghat School College Holiday: बालाघाट में भारी बारिश के कारण छुट्टी घोषित, 23 और 24 जुलाई को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, आदेश जारी

author-image
Preetam Manjhi
बालाघाट में भारी बारिश के कारण छुट्टी घोषित: 23 और 24 जुलाई को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज; प्रशानस ने जारी किया आदेश

हाइलाइट्स

  • बालाघाट में भारी बारिश के कारण छुट्टी घोषित
  • 23 और 24 जुलाई को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
  • बाढ़ जैसे हालात देख प्रशानस ने जारी किया आदेश
Advertisment

Balaghat School College Holiday:(बालाघाट से निशांत बिसेन की रिपोर्ट) मध्यप्रदेश के बालाघाट से बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारी बारिश के चलते स्कूल और कॉलेज में 2 दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है। आपको बता दें कि प्रशासन ने अवकाश का आदेश जारी किया है, जिसमें 23 और 24 जुलाई को छुट्टी घोषित की गई है।

Balaghat-School-College-Holiday

दरअसल, बालाघाट जिले में लगातार 4 दिनों से बारिश हो रही है, जिसके चलते 24 घंटों में 45.6 मिमी बारिश हुई। भारी बारिश के चलते कई रास्ते भी बंद हो गए हैं।

ये रास्ते हुए बंद

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1815689862919422047

बालाघाट में खासकर राज्यमार्ग बालाघाट-चांगोटोल-नैनपुर मार्ग, धापेवाड़ा-विश्रामपुर मार्ग, बालाघाट-लामता मार्ग, गोपीटोला-नेवरगांव मार्ग, लिंगा-हट्टाम मार्ग, मलाजखंड में चारटोला से भंडारपुर का रास्ता भी बंद हो गया। पानी भरने के बाद लालबर्रा थाना क्षेत्र के धपेरा वेनगंगा नदी पूल के पास से एसडीईआरएफ के जवानों ने 19 लोगों का रेस्क्यू किया। जानकारी अनुसार बचाव कार्य जारी है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1815752088757875134

वहीं जानपुर से अंडीटोला जाने वाला रास्ता और मलाजखंड-पल्हेरा वाला रास्ता बंद हो चुका है। इसके साथ ही रास्तों में बने पुल-पुलाय उफान पर हैं।

Balaghat-School-College-Holiday

भीमगढ़ बांध के गेट खोलने से बनी बाढ़ की स्थिति

दरअसल, सोमवार को सिवनी के भीमगढ़ बांध के 5 गेटों को खोला गया था। इसके बाद मंगलवार को 2 और गेट खोल दिये गए। इससे वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया। पानी का स्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।

Balaghat-School-College-Holiday

मंदिर के पुजारी का किया रेस्क्यू कर बचाई जान

बालाघाट जिले के लामता थाना अंतर्गत संगम घाट के शिव मंदिर में फंसे वृद्ध पुजारी तोपराम बोपचे उम्र 82 साल की जान SDRF की रेस्क्यू टीम ने बचाई।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, पुजारी तोपराम बोपचे कल यानि सोमवार को सुबह वैनगंगा तट के शिव मंदिर में  पूजा करने गए थे। इसी दौरान भीमगढ़ बांध से पानी छोड़ने से वैनगंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ जाने के कारण वृद्ध पुजारी मंदिर में ही फंस गए और पूरी रात मंदिर में ही बिताई।

Balaghat-School-College-Holiday

आज सुबह होते ही ग्रामीणों ने इस बात की सूचना कंट्रोल रूम को दी। जिसपर पुलिस प्रशासन द्वारा अपने बल और  SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर पुजारी की जान बचाई।

ये खबर भी पढ़ें: लाड़लियों को रक्षाबंधन पर तोहफा: अगले महीने खाते में आएंगे इतने रुपए ज्यादा, जानें सीएम की घोषणा के मायने

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें