Advertisment

Balaghat Police Station Theft: बालाघाट में थाने से 55 लाख कैश और गहने गायब, मालखाना इंचार्ज ने जुए में उड़ाए सरकारी पैसे

Balaghat Police Station Theft: बालाघाट थाने से 55 लाख कैश और गहने गायब, मालखाना इंचार्ज ने जुए में हारे पैसे, पुलिस जांच में खुलासा।

author-image
Wasif Khan
Balaghat Police Station Theft: बालाघाट में थाने से 55 लाख कैश और गहने गायब, मालखाना इंचार्ज ने जुए में उड़ाए सरकारी पैसे

हाइलाइट्स

  • थाने से 55 लाख कैश और गहने गायब

  • मालखाना इंचार्ज ने जुए में उड़ाए पैसे

  • पकड़े जाने पर की सुसाइड की कोशिश

Advertisment

Balaghat Police Station Theft: सिवनी में हवाला लूटकांड के बाद पड़ोसी जिले बालाघाट में पुलिस सुरक्षा में रखे लाखों की गहने और कैश चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह खबर पुलिस विभाग की साख हिलाने वाली है। जिला मुख्यालय के कोतवाली थाने के मालखाने से 55 लाख रुपए नकद और करीब 10 लाख के सोने-चांदी के गहने गायब हो गए। जांच में खुलासा हुआ है कि मालखाना इंचार्ज प्रधान आरक्षक (Head Constable) राजीव पंद्रे ने यह रकम जुए में हारी है।

[caption id="attachment_915120" align="alignnone" width="1083"]publive-image बालाघाट पुलिस स्टेशन।[/caption]

फरियादी ने मांगे पैसे तब खुला राज

यह मामला तब सामने आया जब एक महिला फरियादी कोर्ट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपनी जब्त रकम लेने थाने पहुंची। टीआई ने जैसे ही मालखाना इंचार्ज राजीव पंद्रे से पैसे लाने को कहा, उसने थाने का गेट भीतर से बंद कर लिया और आत्महत्या की कोशिश की। समय रहते पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे बचा लिया। इसके बाद जब जांच शुरू हुई तो पूरा घोटाला सामने आ गया।

Advertisment

आरोपी से 40 लाख बरामद, गहने भी मिले

बालाघाट आईजी (IG) संजय कुमार ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने राजीव पंद्रे से 40 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। उसकी निशानदेही पर राजवंश ज्वेलर्स की दुकान से 140 ग्राम सोने के गहने भी मिले हैं। बाकी रकम और आभूषणों की तलाश जारी है। इस पूरे प्रकरण की जांच महिला सेल डीएसपी प्रतिष्ठा राठौर को सौंपी गई है।

[caption id="" align="alignnone" width="1095"]publive-image ज्वेलर्स के यहां पहुंची पुलिस।[/caption]

ये भी पढ़ें- Bhopal Road Collapse: घटिया रिटेनिंग वॉल और स्टोन पिचिंग में कमी और मिट्टी खोदने से जमा पानी से धंसा था रोड

Advertisment

जुए की बुरी लत से हुई बर्बादी

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि राजीव पंद्रे पिछले दो साल से कोतवाली थाने के मालखाने का प्रभारी था। उसे जुआ खेलने की बुरी लत थी। वह अक्सर जुआ खेलने के लिए महाराष्ट्र के गोंदिया और पड़ोसी जिले सिवनी तक जाया करता था। इस दौरान उसने थाने में जब्त की गई नकदी को निजी पैसे की तरह खर्च करना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे लाखों रुपए जुए में हार गया।

एफआईआर दर्ज

घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। आरोपी प्रधान आरक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। फिलहाल, पुलिस यह जांच कर रही है कि प्रधान आरक्षक राजीव पंद्रे ने इतनी बड़ी रकम और माल का गबन कैसे किया और इस मामले में और कितने लोग शामिल हैं।

ग्वालियर प्रतिमा विवाद: अनिल मिश्रा के घर के बाहर लगे टेंट हटवाने से हंगामा, CSP हिना खान ने लगाए जय श्री राम के नारे

Advertisment

ग्वालियर में अंबेडकर प्रतिमा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। हाईकोर्ट के वकील अनिल मिश्रा और पुलिस के बीच मंदिर में पूजा को लेकर मंगलवार (14 अक्टूबर) को तीखी बहस और नोकझोंक हुई। टकराव इतना बढ़ा कि पुलिस और समर्थकों के बीच जय श्री राम और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगने लगे। इस दौरान सीएसपी (CSP) हिना खान मौके पर मौजूद रहीं। पुलिस मर्दाबाद नारेबाजी पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

crime news madhya pradesh news suicide attempt Head Constable Police investigation gold jewelry balaghat police police corruption Malkhana Theft Rajeev Pandre Gambling Case Cash Missing Balaghat Kotwali DSP Pratishtha Rathore IG Sanjay Kumar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें