Advertisment

Balaghat News: गृह मंत्री अमित शाह का बालाघाट दौरा, किए गए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

author-image
Bansal News
Balaghat News: गृह मंत्री अमित शाह का बालाघाट दौरा, किए गए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

Balaghat News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार यानि 22 जून को मध्यप्रदेश के बालाघाट आ रहे हैं। यहां अमित शाह रोड शो के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। गृह मंत्री को दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मंगलवार को गृह मंत्रालय और SPG की टीम ने शाह की तैयारियों का मुआयना किया।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Chhatarpur: देसी कट्टे के साथ बागेश्वर धाम परिसर में घुसा युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गृह मंत्री का यह रह शेड्यूल

बता दें कि गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बालाघाट में रोड-शो में हिस्सा लेंगे। रोड-शो बालाघाट शहर के जय स्तंभ से डॉ. अम्बेडकर चौराहा और सीएम राइज स्कूल तक डेढ़ किलोमीटर मार्ग में होगा। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम होंगे। जिले की 700 ग्राम पंचायतों से लोग कार्यक्रम स्थल पहुँचेंगे।

बालाघाट के लिए सौभाग्य की बात

गृह मंत्री अमित शाह के बालाघाट दौरे से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का 22 जून को बालाघाट आगमन हो रहा है, जो बालाघाट के लिए सौभाग्य की बात है। उनका आना अपने आप में महत्वपूर्ण है।

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि केन्द्रीय मंत्री कार्यक्रम की बेहतर व्यवस्थाएँ सुनिश्चित हो। प्रशासनिक दृष्टि से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। केन्द्रीय मंत्री शाह बालाघाट में गौरव यात्रा का शुभारंभ कर वीरांगना रानी दुर्गावती के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित कर करेंगे।

सीएम हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सांसद विष्णुदत्त शर्मा समेत कई नेता उपस्थित रहे। इसके अलावा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग गौरी शंकर बिसेन और कमिश्नर- कलेक्टर वर्चुअली जुड़े।

ये भी पढ़ें... 

RRB NTPC Result 2023 Out: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म, रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB NTPC का रिजल्ट किया जारी

Advertisment

Dhamtari Lord Jagannath Yatra: भगवान जगन्नाथ की एक झलक पाने उमड़ पड़े श्रद्धालु

Monsoon Update 2023: 10 राज्यों में अगले दो दिन हीटवेव का अलर्ट, क्या 15 दिन भीगेगें बारिश से राज्य

गृह मंत्री अमित शाह Amit Shah अमित शाह Balaghat balaghat news mp elections 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें