/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Balaghat-Naxalite-kidnap-1.webp)
Balaghat Naxalite kidnap (1)
MP Balaghat Naxalite kidnap: बालाघाट जिले के लांजी क्षेत्र के चौरिया गांव में नक्सलियों द्वारा एक आदिवासी युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। घटनास्थल से लाल स्याही से लिखे दो पर्चे मिले हैं, जिनमें युवक को पुलिस का मुखबिर बताते हुए उसकी हत्या की चेतावनी दी गई है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1968301845014781973
आईजी ने की नक्सली पर्चे मिलने की पुष्टि
आईजी संजय कुमार ने युवक के लापता होने और नक्सली पर्चे मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चौरिया गांव निवासी देवेंद्र उर्फ धदू को नक्सलियों द्वारा उठाए जाने की आशंका है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह काम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की मलाजखंड एरिया कमेटी का हो सकता है। अधिकारी का कहना है कि देवेंद्र के मिलने के बाद ही वास्तविक स्थिति साफ होगी। फिलहाल जांच जारी है।
ग्रामीणों को चेतावनी मुखबिरी पर मिलेगी सजा
गांव में मिले पत्रों में लिखा है कि देवेंद्र कई बार पुलिस को माओवादी दल की गतिविधियों की सूचना देता था और पुलिस चौकी तक सामान भी पहुंचाता था। इन्हीं आरोपों के आधार पर उसे "मौत की सजा" दी गई है। नक्सलियों ने ग्रामीणों को चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति पुलिस का मुखबिर न बने, वरना उसके साथ भी ऐसा ही व्यवहार होगा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Balaghat-Naxalite-kidnap-2-e1758117167639-300x225.webp)
पुलिस पर लगाया आपस में लड़ाने का आरोप
दूसरे पत्र में नक्सलियों ने सीधे पुलिस पर आरोप लगाए हैं। उसमें लिखा गया है कि पुलिस गरीबों को आपस में लड़वाकर खत्म कराती है और साम्राज्यवादी ताकतों की मददगार है। साथ ही ग्रामीणों से कहा गया है कि वे पुलिस से दूरी बनाए रखें।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Balaghat-Naxalite-kidnap-3-e1758117197639-300x225.webp)
ग्रामीण-नक्सली के नेटवर्क तोड़ने का अभियान
बालाघाट पुलिस इस समय "मिशन-2026" के तहत नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में लगातार अभियान चला रही है। पुलिस जंगलों में नक्सलियों पर दबाव बनाने के साथ-साथ ग्रामीणों के बीच उनकी विचारधारा और नेटवर्क को भी तोड़ने का प्रयास कर रही है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Ujjain Mahakal: महाकाल मंदिर समिति में पुजारी-कर्मचारियों की नियुक्तियां अवैध…! HC ने कलेक्टर से 90 दिन में मांगा जवाब
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ujjain-Mahakal-4.webp)
Madhya Pradesh Mahakal Pujari Appointment Case: मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर समिति में पुजारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जिसको लेकर हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में एक याचिका दायर की गई है। इस मामले में कोर्ट ने उज्जैन कलेक्टर से 90 दिन में जवाब मांगा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें