/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Balaghat-Naxal-Encounter.webp)
हाइलाइट्स
बालाघाट में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ देर रात
कटेझिरिया जंगल में फायरिंग, नक्सली फरार
इलाके में सर्चिंग अभियान जारी
Balaghat Naxal Encounter: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में सोमवार (03 नवंबर) देर रात पुलिस और नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ रूपझर थाना क्षेत्र के कटेझिरिया जंगल (Kate Jhiriya Forest) में हुई, जहां सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। रात करीब 11 से 12 बजे के बीच पुलिस की टीम को जंगल में पांच संदिग्ध नक्सली दिखाई दिए। उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी गोलीबारी (Firing) की।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1985602277693141231
अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली भागे
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ के बाद नक्सली घने जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सर्चिंग अभियान (Search Operation) तेज कर दिया है और आसपास के गांवों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें- Kaliyasot-Kerwa Road Four Lane: भोपाल में कलियासोत से केरवा डेम तक सड़क होगी फोरलेन, दो माह में शुरू होगा काम
पहले भी नक्सली गतिविधियों का रहा है इतिहास
गौरतलब है कि इसी कटेझिरिया जंगल में 14 जून को सुरक्षाबलों ने चार कुख्यात नक्सलियों को ढेर किया था, जिन पर 14-14 लाख रुपए का इनाम घोषित था। मारे गए नक्सलियों में रीता उर्फ तुब्बी, रवि, तुलसी उर्फ विमला और सुमन शामिल थे। वहीं हाल ही में 1 नवंबर को तीन राज्यों में मोस्ट वांटेड 14 लाख की इनामी नक्सली सुनीता आयाम ने बालाघाट पुलिस के सामने सरेंडर किया था। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में बचे हुए नक्सली सक्रिय हैं और उन्हें पकड़ने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा।
छिंदवाड़ा सिरप कांड: डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति गिरफ्तार, मेडिकल स्टोर से मिटाए गए रिकॉर्ड, कोर्ट में पेशी आज
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/lU6NNtfe-Chhindwara-Cough-Syrup-Case.webp)
छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप (Cough Syrup) से 23 बच्चों की मौत के मामले में एसआईटी (SIT) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी को सोमवार (03 नवंबर) शाम गिरफ्तार कर लिया। ज्योति परासिया में पकड़ी गईं, जहां वह पिछले कई दिनों से छिपी हुई थीं। आज (04 नवंबर) को ज्योति सोनी को परासिया कोर्ट (अतिरिक्त जिला न्यायालय) में पेश किया पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें