Advertisment

बालाघाट के कुंदुल जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़: हॉकफोर्स का जवान घायल घायल, ICU में कराया भर्ती

Balaghat Naxal Encounter: बालाघाट के कुंदुल जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़: हॉकफोर्स का जवान घायल घायल, ICU में कराया भर्ती

author-image
Rohit Sahu
नक्सलियों के खात्मे का अभियान जारी: बीजापुर में जवानों ने 12 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया, 5 महिला नक्सली भी शामिल

Balaghat Naxal Encounter:  मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलियों और हॉक फोर्स के बीच रविवार को एक मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस के एक जवान को गोली लग गई और उन्हें अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बालाघाट नक्सली गतिविधियों से प्रभावित क्षेत्र है, जहां अक्सर ऐसी घटनाएं सुनने मिलती हैं। पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह के अनुसार, रविवार सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच नक्सलियों के साथ हॉक फोर्स की मुठभेड़ हुई। पुलिस को जीआरबी डिवीजन में नक्सलियों की उपस्थिति की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सर्च अभियान चलाया गया।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1858142098475901298

रूपझर थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग

बालाघाट जिले के रूपझर थाना क्षेत्र में सोनगुड्डा चौकी के पास कुंदुल जंगल में हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। 12-15 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की। यह घटना नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हुई।

यह भी पढ़ें: MP Politics: फिर सुर्खियों में विधायक Babu Jandel , कूनो नदी की बीच धार में बैठकर किया मंत्र-जाप

दूसरी तरफ से फायरिंग में जवान को लगी गोली

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलियों और हॉक फोर्स के बीच रविवार को मुठभेड़ हुई। इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की, जिसमें हॉक फोर्स के जवान शिवकुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हुए। उन्हें तत्काल गोंदिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत को देखते हुए आईसीयू में रखा गया है। घटना के बाद सुरक्षाबलों और पुलिस ने नक्सलियों की तलाश के लिए जंगल में बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: पूजा थापक सुसाइड केस: सुसर बोले- पूजा पहले से थी शादीशुदा! भाई का दावा- जीजा ने कॉलेज फ्रेंड के साथ फ्लैट पर काटी फरारी

कुछ दिन पहले 14 लाख की ईनामी गिरफ्तार

इस मुठभेड़ पहले 14 लाख की ईनामी नक्सली साजंती को बालाघाट पुलिस ने 5 सितंबर को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से नक्सली दलम से किसी बड़ी घटना की आशंका जताई जा रही थी। हालांकि ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई, लेकिन नक्सली जिले के जंगलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे।

Balaghat balaghat news Balaghat hindi news bhopal-state police naxal encounter naxal in balaghat naxalism in madhya pradesh balaghat police balaghat forest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें