/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Balaghat-Encounter.webp)
Balaghat Encounter News: मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के कान्हा किसली नेशनल पार्क के घने जंगलों में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जिला बालाघाट में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों के मारे जाने की बड़ी खबर सामने आई है। यह घटना थाना गढीं के सूपखार वन रेंज के रौंदा फारेस्ट कैम्प के नजदीक हुई।
इस ऑपरेशन में हॉकफोर्स और जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है। मारे गए तीनों नक्सली हार्डकोर माने जाते हैं और उनसे एक इन्सास राइफल, एक एसएलआर राइफल, एक .303 राइफल और दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की गई है।
इलाके में बढ़ाई गई चौकसी
मुठभेड़ (Balaghat Encounter) के दौरान कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं। लेकिन, घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल नक्सलियों की तलाश के लिए हॉकफोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा और जिला पुलिस बल की 12 से अधिक टीमें सघन सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। सुरक्षा बलों ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी है और नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है।
सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी
इस ऑपरेशन को सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। नक्सल प्रभावित इलाकों में यह एक और बड़ा झटका है। हालांकि, इस इलाके में नक्सल गतिविधियां अभी भी सक्रिय हैं और सुरक्षा बलों को लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: खंडवा में मीट मार्केट हटाने पहुंची नगर निगम की टीम, कांग्रेसियों का विरोध देख लौटी वापस, जानें पूरा मामला
ऑपरेशन अभी भी जारी
स्थानीय प्रशासन ने इस घटना पर गंभीरता से प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा। साथ ही, इलाके में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। अब तक की जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है और ऑपरेशन अभी जारी है।
इस घटना ने एक बार फिर नक्सल समस्या की गंभीरता को उजागर किया है। सुरक्षा बलों का कहना है कि वे नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान को और मजबूती से आगे बढ़ाएंगे और इलाके में शांति स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ये भी पढ़ें: Union Carbide Waste: MP हाई कोर्ट ने पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने के दिए निर्देश, 27 फरवरी से ट्रायल रन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें