Advertisment

CRPF जवानों से भरी बोलेरो पलटी: एक की गई जान, बालाघाट में सर्चिंग के दौरान हुआ हादसा, हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

Balaghat CRPF Jawans News: मध्‍य प्रदेश के बालाघाट जिले के बिरसा थाना क्षेत्र में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की 7वीं बटालियन के जवानों

author-image
Aman jain
Balaghat CRPF Jawans News

Balaghat CRPF Jawans News

Balaghat CRPF Jawans News: मध्‍य प्रदेश के बालाघाट जिले के बिरसा थाना क्षेत्र में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की 7वीं बटालियन के जवानों की गाड़ी एक पेड़ से टकराने के बाद गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में छत्तीसगढ़ के धमतरी निवासी 22 वर्षीय जवान तारकेश्वर की दुखद मौत हो गई।

Advertisment

इसके अलावा हादसे में इंस्पेक्टर उमेश, एएसआई यदुनंदन पासवान, एएसआई बिरजू दास और जवान राकेश यादव घायल हो गए। सभी घायलों को गोंदिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

publive-image

सुबह घटी घटना

यह हादसा रविवार सुबह करीब 7:30 बजे पाथरी और सुंदरवाही के बीच कुदान गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार CRPF के जवान नक्सलियों की सर्चिंग ऑपरेशन के लिए निकले थे, जब उनका बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस हादसे में गाड़ी पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलट गई, जिसके कारण जवान तारकेश्वर की मौत हो गई और कई अन्य जवान घायल हो गए।

Advertisment

यह भी पढ़ें- मात्र इतने में गोवा घूमनें का मौका: IRCTC के इस पैकेज में मिलेगी खाने की सुविधा फ्री, शानदार क्रूज का भी उठा सकेंगे मजा

publive-image

पेड़ से टकराई गाड़ी (Balaghat CRPF Jawans News)

इस घटना में सीआरपीएफ की 7वीं डी कंपनी के जवान नक्सल क्षेत्र में सर्चिंग अभियान के लिए निकले थे। जवानों का बुलेरो वाहन (एमपी 50 सी 9448) पाथरी और सुंदरवाही के बीच कुदान गांव के पास पहुंचते ही अनियंत्रित हो गया।

वाहन एक पेड़ से टकराया और फिर गहरे गड्ढे में पलट गया। इस दुर्घटना में जवान तारकेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बुलेरो का चालक मौके से फरार हो गया, और उसकी तलाश जारी है।

Advertisment

publive-image

मौके पर पहुंची पुलिस (Balaghat CRPF Jawans News)

घटना की जानकारी मिलते ही बिरसा और मछुरदा पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। मृत जवान के शव को बिरसा अस्पताल लाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

वहीं, घायल जवानों को बेहतर उपचार के लिए गोंदिया के एक निजी अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ की 7वीं बटालियन के जवान सर्चिंग अभियान के दौरान इस हादसे का शिकार हुए, जिसमें एक जवान की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- 3500 से ज्यादा लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर: उज्‍जैन में हुआ गारमेंट फैक्‍ट्री का शुभारंभ, ये कपंनी करेगी निवेश

Advertisment
CRPF jawan MP news madhya pradesh news balaghat news Accident in Balagaht 4 people injured Balaghat CRPF Jawans News balaghat CRPF Bolero overturned One soldier died
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें