हाइलाइट्स
- बालाघाट में डेटा इंट्री ऑपरेटर रिश्वत लेते गिरफ्तार।
- जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
- आधार आईडी बनाने मांगी गई थी 10 हजार की रिश्वत।
Balaghat Rishwat Case: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त के सख्त एक्शन के बाद भी रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। सरकारी दफ्तरों में आम जनता से काम के बदले रिश्वत मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला बालाघाट से सामने आया है, जहां जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने कलेक्टर कार्यालय में दबिश देते हुए लोकसेवा प्रबंधन विभाग के डेटा इंट्री ऑपरेटर को राजेन्द्र कुमार मसखरे 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राजेंद्र कुमार एडीएम के प्रभारी स्टेनो भी है।
आधार आईडी बनाने के लिए मांगी थी रिश्वत
लोकायुक्त निरीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि महकेपार (कटंगी) निवासी मेहरचंद सुलकिया ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी को शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी के नाम से कटंगी में एक लोक सेवा केंद्र संचालित होता है। नवंबर 2024 में उन्होंने नवीन आधार आईडी जनरेट कराने के लिए बालाघाट कलेक्टर कार्यालय स्थित लोक सेवा प्रबंधन विभाग में आवेदन किया था।
शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम की कार्रवाई
आगे बताया कि आवेदन की प्रक्रिया के दौरान, लोकसेवा विभाग में पदस्थ डेटा एंट्री ऑपरेटर राजेन्द्र कुमार मसकरे ने आधार ID बनाने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। शिकायत की जांच के बाद, लोकायुक्त टीम ने गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय स्थित ADM स्टेनो कक्ष में छापा मारा और राजेन्द्र कुमार मसकरे को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
ये खबर भी पढ़ें… सहकारिता विभाग के जॉइंट रजिस्ट्रार रिश्वत लेते अरेस्ट, सेल्समैन पोस्ट की अनुशंसा के लिए मांगे 1 लाख
आरोपी कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज
लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि शिकायत सही पाए जाने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं लोकायुक्त की कार्रवाई के कलेक्टर कार्यालय में हड़कंप मच गया।
ये खबर भी पढ़ें… शहडोल में पंचायत सचिव 1 हजार रुपये घूस लेते पकड़ाया, दुकान के बिजली कनेक्शन की NOC के बदले मांगे पैसे
कलेक्टर कार्यालय में रिश्वत का पहला मामला!
कलेक्टर कार्यालय में रिश्वतखोरी का यह पहला मामला बताया जा रहा है, जिसमें किसी प्रशासनिक विभाग के तहत कार्यरत कर्मचारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शासकीय कार्यालयों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम है।
इस ऑपरेशन में लोकायुक्त की 8 सदस्यीय टीम शामिल रही, जिसका नेतृत्व निरीक्षक जितेन्द्र यादव ने किया। टीम में आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, विजय विष्ठ, पुणित सिंह और राकेश सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
एक धड़, 2 सिर और दिल एक, इंदौर में अनोखी बच्ची का जन्म, डॉक्टर्स हैरान
मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित MTH अस्पताल में चिकित्सा जगत को चौंका देने वाला मामला सामने आया है। एक 22 वर्षीय महिला ने ऐसी बच्ची को जन्म दिया है जिसका एक शरीर और दो सिर हैं। साथ ही दो लिवर, एक दिल और दो फेफड़े है। इस अत्यंत दुर्लभ दो सिर वाले बच्ची के जन्म से डॉक्टर्स भी हैरान हैं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…