Advertisment

Balaghat News: सिवनी कलेक्टर और एसपी को हटाया, संस्कृति जैन बनीं सिवनी की नई कलेक्टर, गोवंश हत्या मामले में कार्रवाई

Balaghat News: सिवनी में गायों की हत्या के विरोध में बालाघाट बंद, शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात, नहीं खुली दुकानें

author-image
Preetam Manjhi
Balaghat News: सिवनी कलेक्टर और एसपी को हटाया, संस्कृति जैन बनीं सिवनी की नई कलेक्टर,  गोवंश हत्या मामले में कार्रवाई

हाइलाइट्स

  • बस स्टैंड पर खड़ी हैं बस, नहीं खुलीं दुकानें
  • गायों की हत्या के बाद लिया बंद का निर्णय
  • आरोपियों के अवैध कब्जे तोड़ने की मांग
Advertisment

Balaghat News: सिवनी जिले में हुई 54 गायों की निर्मम हत्या को लेकर प्रदेश में लगातार आक्रोश देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि बालाघाट में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के साथ हिंदू समाज ने आज बंद की घोषणा की है, जिसके समर्थन में बसें, पेट्रोल पंप और सभी दुकानें बंद हैं। साथ ही शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

सिवनी कलेक्टर और एसपी को हटाया

Image

गोवंश हत्या मामले में कार्रवाई करते कलेक्टर क्षितिज सिंघल को हटा दिया है. उनकी जगह रीवा नगर निगम आयुक्त  संस्कृति जैन को सिवनी का नया कलेक्टर बनाया गया है. वहीं क्षितिज को मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी में प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी दी गई है.

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1804562674174538050

पांच आरोपी गिरफ्तार 2 पर लगा रासूका (NSA)

MP News

CM डॉ. मोहन यादव ने सिवनी में हुए नरसंहार गोवंश हत्याकांड मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किया पोस्ट किया. सीएम ने लिखा कि मामले में उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं. जांच के लिए Ad.D.G (CID) श्री पवन श्रीवास्तव एवं टीम घटना स्थल पहुंच रही है। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर, दो आरोपियों पर NSA (रा.सु.का) लगाया गया है, घटना में संलिप्त प्रत्येक आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है।मध्यप्रदेश में गौमाता के खिलाफ कोई भी अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertisment

Balaghat-News

बस स्टैंड पर खड़ी हैं बस

बंद की घोषणा के बाद बालाघाट में बसें नहीं चल रही हैं। सुबह से ही बसें अपने-अपने स्टैंड पर खड़ी हैं। ऐसे में जो यात्री दूसरे शहरों से आए हैं, उनको वाहन नहीं चलने से काफी परेशानी हो रही है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1804396125681483963

54 गायों की हत्या के बाद लिया बंद का निर्णय

बता दें कि 19 जून की शाम को सिवनी जिले के दोंदावानी, पिंडरई, धूमा और केवलारी क्षेत्र में करीब 54 गायों की धारदार हथियार से हत्या कर, उन्हें नदी में फेंका गया था।

इस घिनौनी घटना को देखते हुए पूरे हिंदू समाज की भावना आहत हुई है और आक्रोश बढ़ा है। इसी के विरोध में आज पूरे बालाघाट (Balaghat News) में बंद का निर्णय लिया गया।

Advertisment

Balaghat-News

आरोपियों के तोड़े जाएं अवैध कब्जे

इसे लेकर शुक्रवार को की गई बैठक में पदाधिकारियों ने ये निर्णय लिया कि गो तस्करी करने वालों के विरुध्द कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाए। साथ ही आरोपितों के अवैध कब्जों को भी तोड़ने की मांग की जाए।

गो हत्या रोकने के लिए कड़ा नियम बनाने की मांग की जाए। बंद के दौरान काली पुतली चौक पर आमसभा की जाए।

ये खबर भी पढ़ें: MPESB में अब 2 एजेंसी: एक कराएगी ऑनलाइन एग्जाम, दूसरी करेगी हाईटेक CCTV से निगरानी

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें