Advertisment

बालाघाट में डाइट का बाबू डकार गया लाखों रुपए: 6 साल से कर रहा था गबन, मामला उजागर होने के बाद परिवार समेत गायब

MP Balaghat Clerk Babu Corruption Case: मध्य प्रदेश के बालाघाट में डाइट प्रशिक्षण संस्थान के कार्यालय सहायक ने 10 लाख से ज्यादा का गबन कर लिया।

author-image
BP Shrivastava
Balaghat Babu Corruption

Balaghat Babu Corruption

हाइलाइट्स

  • डाइट संस्थान के बाबू ने 10.53 लाख का किया गबन

  • परिवार समेत सरकारी आवास छोड़कर फरार

  • कलेक्टर के निर्देश पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Advertisment

Balaghat Babu Corruption: मध्य प्रदेश के बालाघाट में डाइट प्रशिक्षण संस्थान (Diet Training Institute) के कार्यालय सहायक द्वारा 10 लाख से ज्यादा का गबन करने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने बाबू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मामला उजागर होने के बाद बाबू अपने सरकारी आवास में ताला लगाकर परिवार समेत गायब हो गया है और पुलिस तलाश में जुटी है।

इस तरह किया बाबू ने गबन

जानकारी के अनुसार, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में पढ़ाई कर रहे डीएड छात्र, संस्थान विकास निधि में पैसे जमा करते हैं। इसी राशि से संस्थान में खरीदी गई सामग्री के बिलों का भुगतान किया जाता है, लेकिन बाबू गजेंद्र सिंह बैस, बिलों की राशि का भुगतान फर्म को न करके, अपने खाते में डालते थे। डाइट में तैनात बाबू गजेंद्र ने अगस्त 2019 से जुलाई 2025 तक ऐसा किया और लगभग 10 लाख 53 हजार 387 रुपए का गबन कर लिया है।

अगस्त 2019 से जुलाई 2025 तक किया खेला

गजेंद्र सिंह बैस 2012 से डाइट में कार्यरत था। उसने अगस्त 2019 से जुलाई 2025 तक इस गबन को अंजाम दिया। जब यह घटना सामने आई, तब आरोपी अपने सरकारी आवास पर ताला लगाकर परिवार के साथ भाग गया। पुलिस उसकी खोज में जुटी है। विभागीय स्तर पर उसकी नियुक्ति अवधि से लेकर अब तक के सभी वित्तीय लेन-देन की जांच की जा रही है।

Advertisment

बाबू के खिलाफ धोखाधड़ी का केस

मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर मृणाल मीना ने सहायक कलेक्टर आकाश अग्रवाल और कोषागार अधिकारी अमित मरावी से जांच करवाई। एक महीने से चल रही जांच में वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं। इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर डाइट प्राचार्य ने कोतवाली थाने में गजेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली थाना प्रभारी कामेश धूमकेती ने बताया कि गजेंद्र सिंह बैस के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, आरोपी फरार है।

ये भी पढ़ें: Gwalior ASI Video: महिला पत्रकार से बदसलूकी पर ASI लाइन अटैच, नागरिक से अपशब्द कहते पुलिस का वीडियो बनाने पर हुआ विवाद

Jabalpur Railway Vendor Fine: जबलपुर रेलवे वेंडर पर ₹1 लाख का जुर्माना, UPI पेमेंट न होने पर यात्री से घड़ी छीनने पर बैन

Advertisment

Jabalpur railway Vendor Fine

Jabalpur Railway Vendor Fine: जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री के साथ बदसलूकी करने और उसकी स्मार्ट वॉच छीनने के मामले में रेलवे प्रशासन ने वेंडर पर बड़ा एक्शन लिया है। रेलवे ने संबंधित वेंडर पर ₹1 लाख का भारी जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही, वेंडर को भविष्य के लिए रेलवे प्लेटफार्म पर काम करने से प्रतिबंधित (बैन) कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

balaghat news Clerk Corruption
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें