Advertisment

Balaghat BJP President Beating Case: बालाघाट में भाजपा मंडल अध्यक्ष पर मारपीट का केस, युवक की पिटाई का वीडियो वायरल

Balaghat BJP Mandal President Beating Case: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के बालाघाट मंडल के भाजपा अध्यक्ष सतीश लिल्हारे द्वारा एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है।

author-image
sanjay warude
Guna Kisan Murder Case: गुना जिले में एक किसान की हत्या के मामले में आरोपी को बीजेपी बूथ अध्यक्ष पद से हटाया

Balaghat BJP President Beating Case

Balaghat BJP Mandal President Beating Case: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के बालाघाट मंडल के भाजपा अध्यक्ष सतीश लिल्हारे द्वारा एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। पुलिस ने पीड़ित के पिता की शिकायत पर भाजपा नेता के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisment

घटना 25 अक्टूबर, शनिवार की बताई जा रही है। जबकि इसका वीडियो 27 अक्टूबर, सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। रविवार को पीड़ित अंकित दमाहे के पिता बीपतलाल दमाहे की शिकायत पर पुलिस ने बालाघाट के भाजपा मंडल अध्यक्ष आरोपी सतीश लिल्हारे बीएनएस की मारपीट संबंधी धाराओं के तहत केस दर्ज किया।

पीड़ित बार-बार कहता रहा मुझे मारो

ग्रामीण थाना प्रभारी अमित अग्रवाल के अनुसार, आरोपी फरार है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, अंकित दमाहे पर पहले से रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं। वीडियो में एक स्थानीय कार्यक्रम के दौरान विवाद होता दिख रहा है। अंकित दमाहे कुर्सी पर बैठा है और बार-बार "मुझे मारो" कह रहा है।

पीड़ित खुद का सिर हाथ से पिटते दिखा

गुस्से में सतीश लिल्हारे प्लास्टिक पाइप उठाकर अंकित के पैर और पीठ पर प्रहार करते हैं। वह उसे थप्पड़ भी मारते हैं। मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर पाइप छीन लिया। इसके बाद अंकित खुद अपना सिर पिटते हुए भी दिखा।

Advertisment

आत्मरक्षा के लिए युवक को पीटा गया

वीडियो वायरल होने के बाद मंडल अध्यक्ष सतीश लिल्हारे ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए आत्मरक्षा का दावा किया है। उन्होंने अंकित और उसके साथियों को "नशेड़ी" बताया और आरोप लगाया कि वे गांव में सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करते हैं और लोगों को डराते हैं।

चाकू दिखाकर रंगदारी कर रहा था युवक

लिल्हारे के अनुसार, 25 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अंकित और उसके साथियों ने हंगामा किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि अगले दिन अंकित और उसके साथियों ने गांव के दो युवकों से चाकू दिखाकर रंगदारी मांगी। जब वह उन्हें समझाने गए, तो अंकित ने उन पर हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने आत्मरक्षा में प्लास्टिक पाइप से मारा।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment

MP Operation Prahar-2: नशीली सिरप कारोबार पर रीवा IG का कड़ा रुख, बोले- तालाब गंदा कर रहे पुलिसकर्मियों की बनाई है सूची

MP Operation Prahar-2

MP Operation Prahar-2: रीवा जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ ‘ऑपरेशन प्रहार 2’ शुरू किया गया। सोमवार, 27 अक्टूबर को रीवा रेंज के आईजी गौरव राजपूत ने मंच से पुलिसकर्मियों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने नशीली सिरप के अवैध कारोबार में पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारियों की कथित संलिप्तता को लेकर सार्वजनिक मंच से अपनी नाराजगी व्यक्त की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Balaghat Beating Case BJP Mandal President Satish Lilhare
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें