Advertisment

Balaghat: 12 लाख रुपए का इनामी नक्सल ढेर, कई हुए घायल

author-image
Bansal News
Balaghat: 12 लाख रुपए का इनामी नक्सल ढेर, कई हुए घायल

Balaghat: बालाघाट में नक्सली के खात्मे में लगे हॉकफोर्स और पुलिस बल को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। मलाजखंड थाना के पाथरी चौकी अंतर्गत हर्राटोला के जंगल में हॉक फ़ोर्स और ज़िला बल के साथ नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई जिसमें में एक नक्सली को ढेर कर दिया गया है। मारे गये नक्सली का नाम रुपेश है जिस पर 12 लाख रु का इनाम था। बताया जा रहा है कि नक्सली रूपेश कान्हा भोरम देव दलम का सक्रिय नक्सली था। इसके अलावा कई और नक्सली का घायल होने की सूचना है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार, हर्राटोला के जंगल में नक्सलियों के होने की सूचना पर हाकफोर्स व जिला पुलिस बल के जवानों ने सर्चिंग अभियान शुरू किया। इसी बीच जंगल के अंदर पुलिस को देख नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली की गोली लगने से मौत हो गई। उसकी पहचान डिवीजन कमांडर रूपेश कबीर उर्फ सुरेन्द्र के गार्ड के रूप में हुई। इसके अलावा कुछ नक्सली भी घायल हुए। हालांकि वे घने जंगल के अंदर भागने में कामयाब हो गए।

वहीं बताते चलें कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सली के शव को मुख्यालय में लाकर रखा गया है। जहां पुलिस उसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

madhya pradesh topnews madhya pradesh news Encounter Balaghat balaghat news Hawk Force Naxalite killed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें