Advertisment

Bina Sulabh Complex : राजनीतिक विवादों में आया सुलभ कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन, 1 जमीन के 3 मालिक !

author-image
Bansal News
Bina Sulabh Complex : राजनीतिक विवादों में आया सुलभ कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन, 1 जमीन के 3 मालिक !

बीना। जिले में एक सुलभ कॉम्प्लेक्स Bina Sulabh Complex के भूमि पूजन पर विवाद शुरू हो गया है। बीजेपी नेता नरेंद्र ठाकुर का कहना है कि यह उनकी निजी जमीन है। इसलिए वह यहां सुलभ कॉम्प्लेक्स नहीं बनने देगें। इधर कांग्रेस नेता अनिल आचवल भी उस जमीन पर अपना दावा कर रहे है।

Advertisment

जांच कराई जाएगी
वहीं नगरपालिका इसे सरकारी जमीन बता रही है। हांलाकि विधायक महेश राय ने सुलभ कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन करते हुए कहा कि जिसकी जमीन है वह प्रशासन से इसकी शिकायत करे। वहीं पूरे मामले में नगरपालिका इंजीनियर का कहना राजस्व विभाग से जांच कराई जाएगी।

सुलभ कॉम्प्लेक्स नहीं बनने देंगे
बीना नगरपालिका परिषद द्वारा एक सुलभ कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन विधायक महेश राय द्वारा करवाया गया जो विवादों में घिर गया ,भूमि पूजन के वक्त वहीं मौजूद भाजपा नेता नरेंद्र ठाकुर का कहना यह मेरी निजी भूमि,यहां पर सुलभ कॉम्प्लेक्स नहीं बनने देंगे।

प्रशासन में शिकायत करें
अभी तक यह मामला शांत नहीं हुआ ​कि कांग्रेस नेता अनिल आचवल उसी भूमि पर अपना दावा कर रहें है और एसडीएम व नगरपालिका में अपना आवेदन दे चुके है। हालांकि विधायक महेश राय द्वारा सुलभ कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन कर दिया और कहा कि जिनकी जमीन वह प्रशासन में शिकायत करें।

Advertisment

चुप्पी साध ली
इस पूरे मामले में नगरपालिका बीना सीएमओ सुरेखा जाटव ने चुप्पी साध रखी है। वहीं नगरपालिका के इंजीनियर का कहना जमीन किसकी राजस्व विभाग से जांच कराएंगे।

Bhoomi Pujan BJP leader political 3 owners Bal Sulabh Complex sagar Bhoomi Pujan program Bhoomipujan Bina Sulabh Complex complex Dehri Road Dr. Narendra Thakur former NAPA Chairman MLA Mahesh Rai municipal officials private land Sulabh complex Sulabh Complex news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें