Advertisment

Bakrid Share Market Holiday: 29 जून को बंद रहेगा शेयर मार्केट, निवेशकों के लिए बड़ी खबर

author-image
Bansal News
Bakrid Share Market Holiday: 29 जून को बंद रहेगा शेयर मार्केट, निवेशकों के लिए बड़ी खबर

नई दिल्ली।  Bakrid Share Market Holiday देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) 29 जून को ईद-उल-अजहा या बकरीद के अवसर पर बंद रहेंगे। इससे पहले बाजार 28 जून को बंद रहने वाला था। महाराष्ट्र सरकार ने बकरीद का सार्वजनिक अवकाश अब 29 जून को घोषित किया है, जिसके बाद यह फैसला किया गया।

Advertisment

छुट्टी की तारीख में बदलाव

आपको बताते चलें, पहले बकरीद की छुट्टी को लेकर तय नहीं था जहां पर छुट्टी अब 28 जून यानी कि बुधवार को ना होकर 29 जून यानी कि गुरुवार को होगी. कल के बजाय अब गुरुवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे। इसके अलावा अब बदलकर 29 जून यानी कि गुरुवार (thursday) कर दिया गया है. सभी एक्सचेंज यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की हॉलिडे लिस्ट में बकरीद की छुट्टी को बदलकर 29 जून कर दिया गया है। इसके लिए 29 जून को शाम 5 बजे से लेकर रात के 11.30/11.55 बजे तक ट्रेडिंग उपलब्ध रहेगी।

जानिए किस दिन होगा मंथली एक्सपायरी

आपको बताते चले कि,जैसा कि बकरीद 29 जून को बकरीद होने की वजह से शेयर मार्केट बंद रहेगा तो वहीं पर मंथली एक्सपायरी बुधवार (28 जून) को होगी। इसके अलावा कमोडिटी डेरिवैटिव्स सेगमेंट के लिए भी ट्रेडिंग सुबह बंद रहेगी और शाम में जारी रहेगी।

business news bakra eid Markets News share market holiday
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें