शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट।
शाजापुर। Bakrid 2023 in Shajapur: जिले में मुस्लिम समुदाय के लोग सांप्रदायिक सौहार्द्र के साथ बकरीद मना रहे हैं। नगर के गिरवर रोड़ पर स्थित ईदगाह में ईद पर खुदा की इबादत में हजारों सिर झुके।
अमन-शांति के लिए मांगी दुआएं
बकरीद की नमाज तय समय के अनुसार शहर और गांवों के ईदगाह पर नमाज अदा की गई। नमाजियों ने देश में अमन और शांति के लिए दुआएं मांगी। समुदाय के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द्र के साथ एक-दूसरे को गले लगाकर इस त्योहार की बधाई दी।
यहां अदा की गई मुख्य नमाज
नगर के स्थानीय गिरवर रोड़ स्थित ईदगाह मस्जिद में ईद की मुख्य नमाज अदा की गई। इस दौरान शहर काजी मोहसिन उल्ला ने मस्जिद में ईद की नमाज अदा करवाई। नमाज के बाद सभी समाजजनों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद और बधाइयां दी। ईद के पावन मौके पर नमाज के दौरान मुस्लिम समाज के सदस्यों ने देश में अमन और शांति के लिए प्रार्थना भी की।
साफा पहनाकार किया काजी का स्वागत
जिला प्रशासन की ओर से शहर काजी मोहसिन उल्ला और एहसान उल्ला का कलेक्टर किशोर कन्याल और एसपी यशपालसिंह राजपूत ने साफा और फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया। पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक हुकुमसिंह कराड़ा ने भी शहर काजी का शाल ओढ़ा कर स्वागत किया।
ये भी रहे मौजूद
इस मौके पर एएसपी टी.एस.बघेल, एडीएम बी.एस.सोंलकी, एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर महेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीओपी दीपा डोडवे, तहसीलदार मधु नायक, कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला, लालघाटी थाना प्रभारी आर.के.सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि आशुतोष शर्मा, सीताराम पवैया सहित बड़ी संख्या में नगरवासी और समाजजन उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें:
Bakrid 2023: बकरीद से पहले संजय और शाहरुख खान में हुआ बकरा विवाद, जानें क्या है मामला
Eid al-Adha 2023: देशभर में बकरीद की धूम, जानें कुर्बानी की कहानी
Bombay HC on Bakrid: बकरीद पर घरों में जानवरों को अवैध रूप से नहीं मारा जाये…हाईकोर्ट
Badrinath Dham: बद्रीनाथ धाम इलाके में नहीं पढ़ी जाएगी नमाज, बकरीद से पहले बैठक में लिया गया फैसला
Eid Ul Adha 2023: इस बकरीद अपनाएं तेजस्वी प्रकाश के ये एथनिक लुक्स, लगेगें खुबसूरती में चार चांद
Bakrid 2023, शाजापुर में बकरीद, बकरीद 2023, शाजापुर समाचार, शाजापुर न्यूज, मध्य प्रदेश समाचार, एमपी समाचार, एमपी न्यूज