Advertisment

Bajrang Punia NADA Ban: 4 साल के लिए बैन बजरंग पूनिया, नाडा ने लिए बड़ा एक्शन, जानें क्या रही वजह?

Indian Wrestler Bajrang Punia NADA Ban Update; राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने मंगलवार को बजरंग पूनिया को चार साल के लिए निलंबित कर दिया है। दरअसल, बजरंग पूनिया ने राष्ट्रीय टीम के लिए चयन ट्रायल के दौरान इसी साल 10 मार्च को डोप परीक्षण

author-image
Ujjwal Rai
Bajrang Punia NADA Ban

Bajrang Punia NADA Ban

Bajrang Punia NADA Ban: राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने मंगलवार को बजरंग पूनिया को चार साल के लिए निलंबित कर दिया है। दरअसल, बजरंग पूनिया ने राष्ट्रीय टीम के लिए चयन ट्रायल के दौरान इसी साल 10 मार्च को डोप परीक्षण के लिए अपना नमूना देने से इनकार कर दिया था।

Advertisment

बता दें कि नाडा ने टोक्यो खेलों के कांस्य पदक विजेता (Bajrang Punia NADA Ban) को इस अपराध के लिए सबसे पहले 23 अप्रैल को निलंबित किया था, जिसके बाद UWW ने भी उन्हें निलंबित कर दिया था। यानी कि बजरंग प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी नहीं कर पाएंगे।

जब बजरंग (Bajrang Punia NADA Ban) ने अपने सस्पेंशन के खिलाफ अपील की, तो नाडा के डोपिंग पैनल (ADDP) ने 31 मई को इसे रद्द कर दिया था।

कोचिंग भी नहीं दे पाएंगे पूनिया

Bajrang Punia NADA Ban

बजरंग पूनिया (Bajrang Punia NADA Ban) को लेकर ADDP ने अपने आदेश में कहा है कि- पैनल का मानना है कि एथलीट अनुच्छेद 10.3.1 के तहत प्रतिबंधों के लिए उत्तरदायी है और 4 साल के लिए अयोग्य घोषित किए जाते हैं। वे अब कुश्ती में वापसी नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही यदि वे विदेश में कोचिंग की नौकरी करना चाहेंगे, तब वे आवेदन नहीं कर पाएं। पैनल ने बताया कि बजरंग पर 4 साल का बैन 23.04.2024 से लागू होगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें...Bajrang Punia: कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल लाने वाले बजरंग पूनिया को NADA ने किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला 

बजरंग ने सभी आरोपों को नकारा

इस मामले में बजरंग पूनिया (Bajrang Punia NADA Ban) का कहना था कि पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की वजह से डोपिंग नियंत्रण के संबंध में उनके साथ पक्षपातपूर्ण और अनुचित व्यवहार हुआ है।

बजरंग ने कहा था कि उन्होंने कभी नमूना देने से मना नहीं किया, बल्कि अपने ईमेल पर नाडा की प्रतिक्रिया जानने की मांग की थी। इसमें उन्होंने जवाब मांगा था कि दिसंबर 2023 में उनके नमूने लेने के लिए एक्सपायर किट क्यों भेजी गई?

Advertisment

हालांकि, नाडा (NADA) ने इसका जवाब भी दिया था। नाडा ने कहा कि चैपरोन/डीसीओ (Chaperone/DCO) ने उनसे विधिवत संपर्क किया था और बताया था कि डोप विश्लेषण के लिए उन्हें यूरिन का नमूना देना जरूरी है।

कांग्रेस में शामिल हुए थे बजरंग

Bajrang Punia NADA Ban

बता दें कि 3 महीने पहले बजरंग पून‍िया ने साथी पहलवान विनेश फोगाट के साथ कांग्रेस ज्वॉइन की थी। यहां उन्हें अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का प्रभार दिया गया था। कांग्रेस में शामिल होने के दो दिन पहले वे दिल्ली में राहुल गांधी से भी मिले थे। राहुल से मिलने के बाद वे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मिले थे। उसके बाद से ही उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गई थीं।

ये भी पढ़ें...चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होगी या नहीं: 29 नवंबर को होगा फैसला, ICC ने दुबई में बुलाई बोर्ड मीटिंग

Advertisment
Bajrang Punia Bajrang Punia Doping Test Bajrang Punia NADA Ban
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें