भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज यानी बुधवार को खरगोन जिले के रावेरखेड़ी पहुंचे। जहां वह श्रीमंत बाजीराव पेशवा (प्रथम) की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए एवं की जयंती पर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में मंत्री उषा ठाकुर, तुलसी सिलावट, कमल पटेल और बड़वाह से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला भी शामिल हुए।
रावेरखेड़ी, #Khargone में पेशवा बाजीराव (प्रथम) जी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि। https://t.co/z7789HvCrC
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 18, 2021
ग्राम रावेरखेड़ी स्थित बाजीराव पेशवा समाधि स्थल पर बुधवार को 321वें जयंती महोत्सव पर मप्र पर्यटन विभाग व सांस्कृतिक विभाग समाधि स्थल पर पहली बार बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। सिंधिया भी पहली बार ही यहां पहुंचे हैं। इससे पहले पेशवा की जयंती पर राज्य व केंद्रीय मंत्री स्तर के जनप्रतिनिधि शामिल हुए हैं, किन्तु यह पहला मौका था, जब पेशवा को पुष्पांजलि देने खुद राज्य के मुखिया आए थे।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj रावेरखेड़ी, खरगोन में आयोजित बाजीराव पेशवा (प्रथम) की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। https://t.co/cbFfBdpEkR
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 18, 2021