/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/KDYr5LzS-पत्रकार-बृजेश-गुप्ता-की-हत्या-के-16-साल-बाद-आया-फैसला-1.webp)
हाइलाइट्स
- दिवाली 2025 पर कौन-सी बाइक दे रही ज्यादा माइलेज
- जीएसटी कटौती के बाद दोनों गाड़ियों के दाम गिरे
- दोनों कि दामों में आपको फर्क साफ़
Bajaj Platina vs Honda Shine: दिवाली का त्योहार नजदीक है और दोपहिया वाहन कंपनियां जबरदस्त ऑफर (Offers) दे रही हैं। जीएसटी कटौती (GST Reduction) के बाद अब बाइक्स की कीमतें और भी किफायती हो गई हैं। ऐसे में ग्राहक कम बजट में बेहतर माइलेज (Mileage) और परफॉर्मेंस (Performance) वाली बाइक खरीदना चाह रहे हैं। भारतीय बाजार में Bajaj Platina 100 (बजाज प्लेटिना 100) और Honda Shine 100 (होंडा शाइन 100) दो सबसे ज्यादा बिकने वाली कम्यूटर बाइक्स (Commuter Bikes) हैं।
कीमत की तुलना
दिल्ली में जीएसटी कटौती के बाद Honda Shine 100 की एक्स-शोरूम कीमत ₹63,191 है। वहीं Bajaj Platina 100 की एक्स-शोरूम कीमत ₹65,407 रखी गई है। कीमत में मामूली फर्क है, लेकिन दोनों ही बाइक्स बजट रेंज (Budget Range) में आती हैं।
Bajaj Platina का इंजन और फीचर्स
/bansal-news/media/post_attachments/data5/SELLER/Default/2023/6/320641040/ET/KJ/LL/4954/bajaj-platina-110abs-500x500.png)
बजाज प्लेटिना में कंपनी ने 102cc का इंजन (Engine) दिया है, जो 7.9 PS की पावर और 8.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक का वजन करीब 117 किलोग्राम है, जिससे हैंडलिंग आसान रहती है। इसमें ड्रम ब्रेक्स (Drum Brakes), एंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Skid Braking System), स्पीडोमीटर (Speedometer), फ्यूल गॉज (Fuel Gauge) और 11 लीटर का फ्यूल टैंक (Fuel Tank) मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 72 kmpl तक है, जो इसे देश की सबसे फ्यूल एफिशिएंट बाइक्स में शामिल करता है।
Honda Shine का इंजन और परफॉर्मेंस
/bansal-news/media/post_attachments/310x174/n/cw/ec/43482/sp-125-right-side-view-3.jpeg)
होंडा शाइन में कंपनी ने 123.94cc, 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन (BS-VI Engine) दिया है। यह 7,500 rpm पर 7.9 kW की पावर और 6,000 rpm पर 11 Nm का टॉर्क देता है। इस बाइक में 5-स्पीड ट्रांसमिशन (5-Speed Transmission) और 10.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी (Fuel Tank Capacity) दी गई है। होंडा शाइन पांच कलर ऑप्शंस (Color Options) में आती है और इसका माइलेज लगभग 55 kmpl है।
माइलेज और रनिंग कॉस्ट में कौन बेहतर?
अगर आपका फोकस माइलेज (Mileage) और कम रनिंग कॉस्ट (Running Cost) पर है, तो Bajaj Platina इस रेस में आगे है। कंपनी के अनुसार, एक लीटर पेट्रोल में यह 72 किलोमीटर तक चल सकती है। वहीं Honda Shine की रेंज एक फुल टैंक में करीब 550 किलोमीटर तक की है, जो लंबे सफर के लिए भी ठीक है।.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/dhanteras-2025-puja-muhurat.webp)
चैनल से जुड़ें