Advertisment

MP में ग्रेजुएट पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका: Bajaj finserv ने असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट पर निकाली भर्ती, ये है सैलरी

Bajaj finserv Vacancy: इंडियन नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस कंपनी Bajaj finserv ने मध्यप्रदेश में सेल्स एंड लोन डिपार्टमेंट में वैकेंसी निकाली है।

author-image
Ujjwal Rai
Bajaj finserv

Bajaj finserv

Bajaj finserv Vacancy: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके पास अच्छी कंपनी समेत सही सैलरी में नौकरी (Bajaj finserv Vacancy) पाने का सुनहरा मौका है। इंडियन नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस कंपनी Bajaj finserv ने मध्यप्रदेश में सेल्स एंड लोन डिपार्टमेंट में वैकेंसी निकाली है।

Advertisment

बता दें कि Bajaj finserv (Bajaj finserv Vacancy) ने एमपी में असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इसमें रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी की बात करें तो, बिजनेस और मार्केटिंग में उम्मीदवार को नीचे दिए पॉइंट्स पर फोकस करना होगा।

  • रीजनल सेल्स टीम के साथ सेल्स टारगेट को पूरा करना।
  • टीम के साथ कोऑर्डिनेशन को ट्रैक करना।
  • ऑब्जेक्शन और क्वेरीज को तुरंत सॉल्व करना आना चाहिए।
  • रिस्क को एनालाइज कर टीमों के साथ मिलकर उनका सॉल्यूशन निकालना।
  • सेल्स हेड के साथ मिलकर काम करना जिससे रिसर्च की जा सके।
  • D2C बिजनेस के लिए नए ऑप्शन ढूंढे जा सकें।
  • सेल्स टीम के साथ मिलकर रोज आने वाले इश्यूज को सॉल्व करना।
  • सेल्स और क्रेडिट टीम को समय-समय पर सॉल्यूशन देना और उनके काम को अप्रूवल देना।

Rojgar Updates: Chhattisgarh में आ रही भर्तियों की भरमार, 400 से ज्यादा पदों पर निकलेगी वैंकेसी, जानें पूरी डिटेल!

Advertisment

मैनेजमेंट एंड रिसर्च में रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी

  • सेल्स टीम SFDC में डेटा को एफिशिएंटली अपडेट और मैनेज करके इंश्योर करना।
  • अप्रूवल केसेस पर नजर रखना और लॉग-इन की डेली ट्रैकिंग करना।
  • कॉन्फिडेंशियल डेटा को मैनेज और एग्जीक्यूट करना।
  • D2C SFDC सिस्टम के यूज के लिए सेल्स टीम को ट्रेनिंग देना।
  • D2C SFDC सिस्टम के यूज के लिए सेल्स टीम को एजुकेट करना ताकि फाइल प्रोसेसिंग आसानी से हो सके।

ये हैं लोकेशन!

Bajaj finserv ने एमपी में असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी (Bajaj finserv Vacancy) जबलपुर में निकाली है।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन का डिप्लोमा होना चाहिए।

सेल्स या बिजनेस डेवलपमेंट में 2-4 साल तक का अनुभव अनिवार्य है।

लाखों में मिलेगी सैलरी!

जानकारी के मुताबिक, Bajaj finserv में असिस्टेंट मैनेजर (Bajaj finserv Vacancy)  की एवरेज एनुअल सैलरी 1.8 लाख से 6.5 लाख तक हो सकती है।

Advertisment

इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए आप वेबसाइट https://bflcareers.peoplestrong.com/job/detail/JR00165441 पर सकते हैं।

ये भी पढ़ें...एमपी के युवाओं के लिए सरकारी भर्ती: प्रदेश के इस विभाग में निकली कई पदों पर वैकेंसी, हर महीने मिलेगी 30 हजार सैलरी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें