Bajaj Chetak New E-Scooter: बजाज ऑटो 20 दिसंबर को अपने लोकप्रिय Electric scooter Chetak का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में नए बॉडी फ्रेम का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें बैटरी पैक स्कूटर के फ्लोरबोर्ड के नीचे लगा होगा।
न्यू वर्जन में स्कूटर की अंडर सीट स्टोरेज को 22 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा ई-स्कूटर के डिजाइन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं लेकिन वो मामूली होंगे। नए बैटरी पैक के साथ ई-स्कूटर को अधिक रेंज मिलने की भी उम्मीद है। आइए जानते हैं कंपनी नए चेतक स्कूटर में क्या फीचर्स जोड़ सकती है।
1 लाख के आसपास हो सकती है कीमत
खबरों के मुताबिक, नए बजाज चेतक की कीमत भी मौजूदा मॉडल के आसपास ही हो सकती है। फिलहाल बजाज चेतक 96,000 रुपये से 1.29 लाख रुपये और 3 वेरिएंट में आता है। उम्मीद है कि नया मॉडल 1 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।
स्टील बॉडी के साथ LED लाइटिंग सेटअप
पहले की तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टील बॉडी के साथ आएगा और इसके डिजाइन में बहुत कम बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, सैटिन ब्लैक ग्रैब रेल, मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट और चारकोल ब्लैक फिनिश के साथ हेडलैंप केसिंग मिलेगी।
इलेक्ट्रिक स्कूटर डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील, एलईडी लाइटिंग, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और IP67 रेटेड वॉटरप्रूफ बैटरी के साथ आएगा। ब्रेकिंग के लिए फिलहाल इसमें दोनों तरफ ड्रम ब्रेक हैं, लेकिन नए मॉडल में डिस्क ब्रेक सेटअप भी मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- अब आ गया OpenAI का ChatGPT Pro: ऐसे कर सकेंगे सब्सक्राइब, हर महीने देने होंगे इतने हजार रुपये
हिल-होल्ड कंट्रोल और फॉलो मी होम लाइट जैसे फीचर्स की बात करें तो ईवी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट और कस्टमाइज़ेबल थीम, फॉलो मी होम लाइट और ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी के साथ एक रंगीन टीएफटी डिस्प्ले प्रदान करेगा।
इसके अलावा स्कूटर में हिल-होल्ड कंट्रोल और एक अतिरिक्त ‘स्पोर्ट’ राइड मोड भी मिलेगा। भारत में चेतक एथर का मुकाबला रिज्टा जेड, ओला एस1 प्रो और टीवीएस आई-क्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से है।
चेतक रेंज और बैटरी
चेतक स्कूटर का मौजूदा वेरिएंट फुल चार्ज पर 137 किमी की रेंज प्रदान करता है। इसकी टॉप स्पीड 73 किमी प्रति घंटा है और यह तीन वेरिएंट में आती है। जिसमें चेतक 2903, चेतक 3202 और चेतक 3201 शामिल हैं, जिनकी कीमत 95,998 रुपये से शुरू होकर 1,27,244 लाख तक है।
यह भी पढ़ें- गूगल कर रहा है आपका पीछा: जानें कैसे ट्रैक करता है लोकेशन? इस तरह पाएं छुटकारा