Advertisment

Bajaj Chetak 3001: सस्ते में शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, 127KM की दमदार रेंज और फीचर्स के साथ लॉन्च

Bajaj Chetak 3001 Electric Scooter: बजाज ऑटो ने भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में अपना नया स्कूटर Bajaj Chetak 3001 लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर कंपनी के पिछले मॉडल Chetak 2903 की जगह लेगा।

author-image
Ashi sharma
Bajaj Chetak 3001

Bajaj Chetak 3001

Bajaj Chetak 3001: बजाज ऑटो ने भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में अपना नया स्कूटर Bajaj Chetak 3001 लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर कंपनी के पिछले मॉडल Chetak 2903 की जगह लेगा।

Advertisment

नए Chetak 3001 के साथ बजाज ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। आपको बता दें कि बिक्री के आंकड़ों में बजाज ने ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

बैटरी और रेंज (Battery and Range)

Bajaj Chetak 3001 में 3kWh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 127 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।

हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपनी IDC (Indian Driving Cycle) रेटिंग का खुलासा नहीं किया है। स्कूटर में 750W की मोटर लगी है, जो 0 से 80% तक सिर्फ़ 3 घंटे और 50 मिनट में चार्ज हो जाती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Ola Zero Commission Plan: ओला ऑटो, बाइक और कैब ड्राइवरों के लिए खुशखबरी ! अब रख सकेंगे पूरी कमाई

स्पेस और चार्जिंग (Space and Charging)

यह स्कूटर न सिर्फ पावरफुल है, बल्कि इसमें 35 लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी दिया गया है। जिसमें आप हेलमेट के साथ-साथ अन्य जरूरी सामान भी आसानी से रख सकते हैं। यह स्कूटर इस सेगमेंट में सबसे तेज चार्ज होने वाले स्कूटरों में से एक है और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए काफी सूटेबल हो सकता है।

डिजाइन और टेक्नोलॉजी (Design and Technology)

Chetak 3001 को नए फ्रेम और फ्लोरबोर्ड बैटरी आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। यह फुल मेटल बॉडी स्कूटर है जिसमें LCD डिस्प्ले, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, रिवर्स लाइट, हिल होल्ड असिस्ट और ऑटो-फ्लैशिंग स्टॉप लैंप जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं।

Advertisment

कीमत और कलर ऑप्शन (Price and Colour Options)

Chetak 3001 एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 99,990 रुपये है। यह स्कूटर तीन कलर में अवेलेबल है– रेड, येलो और ब्लू। बजाज का यह नया मॉडल उन लोगों के लिए शानदार ऑप्शन है जो कम बजट में ज्यादा रेंज और दमदार फीचर्स चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- Smartphones Sale: सस्ते Smartphones खरीदने का आखिरी मौका, खत्म होने वाली है Flipkart की सेल, जल्द करें खरीदी

electric scooter india सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर Bajaj Chetak 3001 बजाज चेतक 3001 इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत 127km रेंज स्कूटर बजाज स्कूटर कीमत Chetak 3001 फीचर्स Bajaj Chetak launch Bajaj electric scooter price 3kWh battery scooter EV scooter India बजाज नया स्कूटर 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें