Bajaj Auto: बजाज ऑटो की बिक्री बढ़ी, 44 प्रतिशत बढ़कर हुई 3,69,116 इकाई

Bajaj Auto: बजाज ऑटो की बढ़ी बिक्री, 44 प्रतिशत बढ़कर हुई 3,69,116 इकाई

Bajaj Auto

नई दिल्ली। बजाज ऑटो Bajaj Auto ने सोमवार को कहा कि, जुलाई 2021 में उसकी कुल बिक्री 44 प्रतिशत बढ़कर 3,69,116 इकाई हो गई। कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में 2,55,832 इकाई की बिक्री की थी।

बजाज ऑटो Bajaj Auto ने शेयर बाजार को बताया कि, इस साल जुलाई में घरेलू बिक्री 1,67,273 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,58,976 इकाई थी। समीक्षाधीन माह में कुल मोटरसाइकिल बिक्री 39 फीसदी बढ़कर 3,30,569 इकाई रही, जो पिछले साल जुलाई में 2,38,556 इकाई थी।

बजाज ऑटो Bajaj Auto ने बताया कि, कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दोगुनी से अधिक बढ़कर 38,547 इकाई हो गई, जबकि जुलाई में निर्यात बढ़कर 201,843 इकाई हो गया।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password