बैतूल। बैतूल में दर्दनाक Baitul Road Accident सड़क हादसा हो गया। जहां ट्रैक्टर ट्रॉली mp breaking news पलटने से हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। आपको बता दें घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। हादसा देर रात कान्हेगांव और केसिया के बीच का बताया जा रहा है। जहां ड्रायवर की लापरवाही से हादसे की खबर सामने आई है। विवाह के बाद दुल्हन लेने के लिए सभी जा रहे हैं। घटना चिचौली थाना क्षेत्र की है।